Spread the love

सीहोर । भैरूंदा जनपद के ग्राम पलासी कलां निवासी दिव्यांग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति सरजू भल्लावी उस समय भावुक हो गईं और उनकी आंखें खुशी से भर आईं जब कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष में टीएल बैठक के दौरान ई-बाइक खरीदी की राशि 72 हजार रूपये प्रदान की।

सरजू बाई को ई-बाइक खरीदने के लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की पहल पर यह 72 हजार रूपये सहयोग राशि अनेक विभागों के जिलाधिकारियों ने एकत्र कर प्रदान की। सरजू बाई ने जिला पंचायत सभाकक्ष में इस मदद के लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह सहित सभी जिलाधिकारियों को ह्रदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि अब उसके जीवन का सफर आसान हो जाएगा।

कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सभी जिलाधिकारियों की उपस्थिती में श्रीमती सरजू भल्लावी को गुलदस्ता भेंट करते हुए ई-बाइक का राजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र और ई-बाइक की चाबी प्रदान की।

उल्लेखनीय है कि विगत माह भैरूंदा में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में भैरूंदा जनपद के सर्वाधिक मतदान कराने वाले बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों को सम्मानित करने के लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देश पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया था ।

जिसमे कलेक्टर श्री सिंह ने बीएजी ग्रुप के मतदाता जागरूकता में और अधिक से अधिक मतदान के लिए कार्य करने वाले सभी शासकीय सेवकों को सम्मानित किया था। इस कार्यक्रम में ग्राम पलासी कला निवासी दिव्यांग आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती सरजू भल्लावी भी आई थीं।

श्रीमती सरजू भल्लावी ने दिव्यांग होने के बावजूद सर्वाधिक मतदान के लिए बूथ लेवल ग्रुप के साथ अथक प्रयास किया था । सरजू एक पैर से दिव्यांग हैं। उन्होंने कलेक्टर श्री सिंह को अपनी परेशानी बताकर उनसे निवेदन करते हुए तिपहिया ई-बाईक लेने की इच्छा व्यक्त की।

कलेक्टर श्री सिंह ने उस समय श्रीमती सरजू भल्लावी को तिपहिया ई-बाइक खरीदने के लिए आर्थिक धनराशि प्रदान करने का वादा किया था। श्रीमती सरजू भल्लावी को ई-बाइक प्रदान करते समय अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, श्री नितिन टाले, श्री आनंद सिंह राजावत, सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा तथा सभी विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

You missed

error: Content is protected !!