Spread the love

आष्टा । प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री श्वेतांबर जैन समाज के शुरू होने वाले पर्युषण महापर्व के पूर्व एक साथ,एक ही दिन में देश के 15 सौ से अधिक श्वेतांबर जैन मंदिरों का हुआ शुद्धिकरण,साफ सफाई कार्य सम्पन्न हुआ।

परम पूज्य आचार्य देवेश जन जन की आस्था के केंद्र श्री नवरत्न सागर सूरी.जी महाराजा की विशिष्ट प्रेरणा से उनके कृपा पात्र शिष्य प. पू.आचार्य श्री विश्व रत्न सागर जी म.सा.के आशीर्वाद से नवरत्न परिवार और मालवा महा संघ के तत्वा धाम में विगत 13 वर्षो से यह कार्य होता आ रहा है।

14 वे वर्ष में कल संपूर्ण मालवा के 1500 से अधिक मंदिरों का श्रावक श्राविकाओं,पुजारियों ने एक साथ शुद्धिकरण साफ सफाई का कार्य किया ।

इसी कड़ी में श्री श्वेतांबर जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष पवन सुरणा के नेतृत्व में आष्टा के तीनों जिनालयों श्री नेमिनाथ जैन मंदिर किला,श्री महावीर स्वामी जैन मंदिर गंज,श्री जिनदत्त दादाबाड़ी कन्नौद रोड में शुद्धिकरण एवं साफ सफाई का कार्य किया गया ।

सभी जिनालयों में शुद्धिकरण कार्य में समाज जनों,सभी मंदिरों के ट्रस्टों के सदस्यो ने भरपूर सहयोग कर सहभागिता निभाई। जिनालयों में शुद्धिकरण, साफ,सफाई कार्य मे

समाज के प्रमुख पवन सुरणा, निर्मल रांका, संतोष रांका,पुष्पूकाका धाडीवाल, संजय सिंगी, विनीत सिंगी, राज कुमार श्रीश्रीमाल,प्रताप चतरमुथा,प्रभात धाड़ीवाल,मनोज ललवानी,ऋषभ बोहरा,यश श्रीश्रीमाल,

गो सेवक विपिन सिंगी,मुकेश चतरमुथा,पुनीत सिंगी, हेमंत सिंगी,दिनेश जैन,लक्ष्मी नारायण सोनी, विक्रम सिंह नेपाली, कमल नेपाली,बेला सुरणा,डॉ चंद्रा जैन,चंदनबाला बोहरा,रेणु गोखरू,कल्पना सिंगी,अलका रांका,

सुषमा श्रीश्रीमाल,प्रियल श्रीश्रीमाल,शीला बोहरा,मेहल बोहरा,
सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे ।

सभी जिनालयों के पुजारियों का इस अवसर पर सम्मान भी किया गया।

You missed

error: Content is protected !!