Spread the love

आष्टा । 24 अगस्त शनिवार को आष्टा तहसील के ग्राम भील खेड़ी बरामद में 35 एकड़ गौशाला परिक्षेत्र में ग्राम वासियों एवं ग्राम पंचायत के अथक प्रयास से पूरी बाउंड्री में तार फेंसिंग के सफल प्रयास के बाद वृक्ष गंगा अभियान के तहत गायत्री शक्तिपीठ आष्टा एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से 500 पौधों का वृक्षारोपण

हरित क्रांति प्रकृति संतुलन और पर्यावरण संरक्षण समय पर मानसून के आगमन पर्याप्त वर्षा की उपलब्धता आदि विषयों को ध्यान में रखते हुए किया गया । तरु पुत्र के रूप में एक वृक्ष को लगाने से पुण्य का फल प्राप्त होता है । एक वृक्ष अपने जीवन में वह ऑक्सीजन फल फूल छाया आदि के रूप में प्रकृति का संतुलन बनाए रखते हैं ।
गायत्री शक्तिपीठ आष्टा से रामेश्वर खंडेलवाल, गिरधारी लाल, बद्री प्रसाद वर्मा, भोपाल सिंह परमार सहित गायत्री परिवार के परिजनों ने विशेष सहयोग किया ।

You missed

error: Content is protected !!