आष्टा । 14 अगस्त को नगर में निकली तिरंगा यात्रा जिसमे सभी जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे उनके सामने जो शर्मनाक मारपीट की घटना स्थानीय कम्युनिटी हाल में घटी जिसकी गूंज आष्टा से भोपाल तक सुनाई गई। घटना के बाद मामला थाने पहुचा। चूंकि मामला युवा मोर्चे से जुड़ा था। दोनों पक्ष भी उसी से जुड़े होने के कारण ऊपर से लेकर नीचे तक यही प्रयास हो रहे थे कि मामला घर का है,घर मे ही सुलझ जाये
लेकिन स्वार्थ की राजनीति,राजनीतिक रोटी सेकने वालो ने मामले को सुलझाने की बजाय ओर उलझा दिया। निश्चित तिरंगा रैली के दौरान जो इस घटना के पीछे का कारण है वो इतना बड़ा नही था,लेकिन मेरी मुछ तनी रहे,वो कैसे नीचे हो जाये के कारण कम्युनिटी हाल में वाद विवाद मारपीट में बदल गया।
हमे कुछ नही,केवल न्याय चाहिये… शुभम-गगन
निश्चित इसे कोई उचित नही कहेगा। अब पीटे दोनों युवक न्याय की मांग को लेकर पहले एसपी सीहोर के पास पहुचे जब वहा से भी न्याय नही मिलने की उम्मीद लगी तब वे दोनों शुभम पांचाल एवं गगन खत्री लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की शरण मे पहुचे।
कल दोनों पीड़ितों ने पूरी घटना से प्रेस को अवगत कराया और एसपी सीहोर से न्याय की उम्मीद की।
वैसे उच्च स्तर पर अभी भी प्रयास जारी है की दोनों पक्षो के बीच समझौता हो और मामला थाने के बहार ही हल हो जाये.!
अब देखना है ये मामला क्या रंग दिखाता है…