Spread the love

सीहोर । 15 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीहोर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सीहोर, आष्टा, बुदनी, नसरूल्लागंज, नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीहोर तथा जिले के समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने कार्यालय/थानों में आमजन की शिकायते सुनेंगे, जिसमें निम्नलिखित 03 श्रेणियों की शिकायते दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।


?1- ज्यादा लाभ का प्रलोभन देकर निवेश करवाने वाली कंपनियों (चिटफंड) द्वारा धोखाधड़ी संबंधी शिकायतें, या किसी व्यक्ति द्वारा बहुत अधिक रिटर्न (सालाना 11 प्रतिशत से अधिक) के वादे पर इन्वेस्टमेंट किया गया हो और उनको लगता है कि उनके साथ धोखाधड़ी हो सकती है या कोई व्यक्ति इस तरह की कंपनियों के बारे में जानकारी रखता हो।
?2- सायबर अपराध संबंधी शिकायतें जैसे कि फ़ोन पर व्ज्च् पूछकर बैंक खाता से रुपया निकाल लेना,क्रेडिट कार्ड बदल कर रुपया निकाल लेना इत्यादि।?3- ऐसी शिकायतें जिसमें पैसा लेकर ज़मीन, प्लाट, घर, फ्लैट देने का वादा करके धोखा दिया गया हो ।
जिला पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर समस्त आमजन से अनुरोध किया है कि यदि उक्त प्रकरण की कोई भी समस्या आ रही हो तो वे उपस्थित होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय/नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय/अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कार्यालय एवं संबंधित थानो में शिकायते संबंधित दस्तावेज के साथ दर्ज करा सकते हैं।


“अवैध शराब जप्त”
थाना शाहगंज पुलिस ने वेयर हाउस के पास डोगारिया प्लान्ट से 01 आरोपी को 4.5 लीटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
थाना आष्टा पुलिस ने सपना ढाबा के पास कोठरी से 01 आरोपी को 3.5 लीटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।


“सड़क दुर्घटना”
थाना बुदनी अन्तर्गत ग्राम पीलीकलार में कार क्रमाक एमपी-05-सीए-6995 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाते हुये कार क्रमांक एमपी-04-सीव्ही-2281 में टक्कर मार दी जिससे 01 व्यक्ति को चोंटे आई हैं ।
थाना कोतवाली अन्तर्गत लाल मस्जिद चौराहा सीहोर में कार क्रमाक एमपी-04-सीआर-9409 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर फरियादी एवं उसकी दुकान पर सामान लेने आये 02 व्यक्तियों को टक्कर मार दी जिससे कुल 03 व्यक्तियों को चोटें आई हैं।


थाना कोतवाली अन्तर्गत क्रिसेंट चौराहा के पास इंदौर-भोपाल हाईवे रोड पर ट्रक क्रमाक जीजे-02-आरआर-9186 के चालक ने अपने वाहन को तेजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर बस क्रमांक आरजे-35-टीए-0972 में पीछे से टक्कर मार दी जिससे बस में बैठे 08 व्यक्तियों को चोटें आई हैं। “सड़क हादसे में 01 की मौत” थाना मण्डी अन्तर्गत जैन नगर कॉलोनी सीहोर निवासी सवाईमल पिता कुन्दन जैन उम्र 60 साल की मृत्यु एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण हमीदिया अस्पताल भोपाल में उपचार के दौरान हो गई । सूचना पर मण्डी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।


“धोखाधड़ी का मामला दर्ज” थाना आष्टा अन्तर्गत सुनीती मल्टी ट्रेड प्रायवेट लिमिटेड कंपनी में फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश), चारखेड हरदा एवं शांति नगर आष्टा निवासी 03 आरोपियो ने व्यक्तियों से 20 लाख रूपये से अधिक की राशि जमा करवा कर धोखाधड़ी की गई ।
जिनके विरूद्व आष्टा पुलिस ने भादवि की धारा 420, 409 के तहत कार्यवाही की है ।


“अवैध शराब जप्त”
थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने अवैध रूप से 4.5 लीटर देशी शराब रखे पाये जाने पर ग्राम सातदेव बस स्टेण्ड से 01 आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है । “सटोरिया गिरफतार”
थाना मण्डी पुलिस ने माता मंदिर के पास मण्डी से 01 आरोपी को अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी 1200/- रूपये एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
“अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार”
थाना बिलकिसगंज पुलिस ने दो अलग-अलग मामलां में अवैध रूप से छुरी रखे पाये जाने पर ग्राम कालापीपल निवासी 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है ।


“सड़क दुर्घटना”
थाना दोराहा अन्तर्गत ग्राम बरखेडा में चार पहिया वाहन के चालक ने अपने वाहन को तेजगति से लापरवाहीपूर्वक चलाकर मोटर सायकल में टक्कर मार दी जिससे खाईखेडा निवासी 21 वर्षीय युवक को चोटें आई हैं। “अलग-अलग कारणों से 02 की मौत”
थाना कोतवाली अन्तर्गत कोलीपुरा बडि़याखेडी सीहोर निवासी रीना पत्नी ज्ञानसिंह उम्र 35 साल को अज्ञात कारणों के चलते जिला अस्पताल सीहोर लाया गया जहॉ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।


थाना पार्वती अन्तर्गत गौलक झांसी (उत्तर प्रदेश) निवासी 40 वर्षीय कोकिला पत्नी हरिओम कसेरा की एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण शासकीय अस्पताल आष्टा में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई । सूचना पर पार्वती पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!