आष्टा। हमारे प्रदेश के मुखिया प्रत्येक वर्गो का ध्यान रखकर की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करते है। प्रदेश की मातृशक्ति अपने आपमें मजबूत बने, किसी के सहारे की आवश्यकता न पड़े इसी को ध्यान में रखकर लाड़ली बहना जैसी महत्वाकांक्षी योजना प्रारंभ की जिसका करोड़ों लाड़ली बहनों को लाभ मिल रहा है।
आज रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की करोड़ों लाड़ली बहनों को 250 रूपये योजना से पृथक सिंगल क्लिक के माध्यम से सीधे बैंक खातों में डाले जा रहे है।
इस आशय के विचार मुख्य अतिथि गोपालसिंह इंजीनियर ने मानस भवन में लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष हेमकुंवर मेवाड़ा, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा सहित मंचासीन अतिथियों द्वारा कन्या पूजन किया गया।
तत्पश्चात मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने मंचासीन अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया।
मुख्य अतिथि विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने हजारों की संख्या में उपस्थित लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई देते हुए कहा कि श्योपुर के विजयपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर लाड़ली बहना की राशि के साथ-साथ रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए 250 रूपये की राशि पृथक से आपके खातों में सिंगल क्लिक द्वारा डाली जा रही है।
विधायक श्री इंजीनियर ने कहा कि लाड़ली बहना योजना मातृशक्तियों के आत्मनिर्भरता के लिए सरकार का महत्वपूर्ण कदम है, इससे महिलाओं का समाज, घर, परिवार में सम्मान तो बढ़ेगा ही वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बन सकेगी। निश्चित ही लाड़ली बहना योजना से तहसील अंचल सहित प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को आत्मबल मिला है इस योजना से लाड़ली बहनों के जीवन में एक अलग ही परिवर्तन आया है।
विशेष अतिथि नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने त्यौहारी महीने में लाड़ली बहनों को तोहफा देते हुए माह की 10 तारीख को अपने वायदे के अनुसार प्रदेश की समस्त लाड़ली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से योजना की राशि सहित रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए राशि डाली है। भाजपा सरकार निरंतर अपने हर वादे को पूरा करने में जुटी हुई है।
पूर्व की सरकारों के राज में प्रदेश बिमारू व खस्ताहाल हालात में था, किंतु जब से भाजपा की सरकार प्रदेश में बनी हैं चहूंओर खुशहाली व विकासशील प्रदेश बनकर बिमारू राज्य से एक प्रगतिशील प्रदेश की श्रृंखला में शामिल हुआ है। निकाय स्तर पर भी मातृशक्तियों के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं सुचारू रूप से निरंतर चल रही है। जैसे स्व.सहायता समूह, स्वरोजगार योजना, पीएम स्वनिधि योजना, गणवेश सिलाई योजना आदि शामिल है।
आप अपनी जागरूकता दिखाकर शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेकर अपने आपको सुदृढ़ बनाए, आत्म निर्भर बनाए। कार्यक्रम को जिला महामंत्री धारासिंह पटेल, कृपालसिंह ठाकुर, ऋतु जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।
श्योपुर में मुख्यमंत्री के संबोधन को सीधा प्रसारण कर उपस्थित लाड़ली बहनों को दिखाया गया।
वहीं हजारों की संख्या में उपस्थित लाड़ली बहनों ने विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा को रक्षासूत्र बांधकर व मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन पर्व मनाया। अतिथिगणों द्वारा सभी लाड़ली बहनों को उपहार स्वरूप साड़ियां भी वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन रूपेश राठौर ने किया तथा आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर नपाउपाध्यक्ष सिद्दीका भूरू खां, अतुल शर्मा, धरमसिंह आर्य, मुकेश बड़जात्या, धनरूपमल जैन, ऋतु जैन, माखन कुशवाह, जुगलकिशोर मालवीय, पार्षदगण डॉ. सलीम खान, कमलेश जैन, अरशद अली, सुभाष नामदेव, कालू भट्ट, तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा, अंजनी चौरसिया, विशाल चौरसिया सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधिगण, लाड़ली बहने मौजूद थे।