Spread the love

सीहोर । पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा जिले में हो रही बाइक चोरी को रोकने एवं चोरो को पकडने हेतु दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी श्री शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये चोरी का माल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।

जानकारी अनुसार फरियादी आशीष पिता श्रीहरीराम साहू उम्र 27 साल निवासी चकल्दी ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 04/08/24 को मेरी हीरो एचएफ डिलक्स मोटर साईकिल क्रमांक MP 37 MN 4883, को अपने घर पर आंगन में रात करीबन 10.00 बजे खडी करके सो गया था ।

जब मैं दिनांक 05/08/24 सुबह करीबन 06.00 बजे उठकर देखा तो मेरी मोटर साईकिल आंगन में खडी नहीं मिली जो अज्ञात चोर मेरी मोटर साईकिल चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 402/24 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी श्री शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के द्वारा टीम उनि महेश सिंह धुर्वे के नेतृत्व में गठित की।

प्रकरण में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की संदेही व्यक्ति मोटर साईकिल से मालीबाया से रेहटी तरफ आ रहा है सूचना पर थाने के सामने तत्काल वाहन चैकिंग लगायी गई वाहन चैकिंग के दौरान संदेही समीम शाह एवं चन्द्रपाल धुर्वे से बारिकी से पूछताछ करने पर अपने साथी रिहान शाह के साथ मिलकर चकल्दी से मोटर साईकिल चोरी करना बताया

एवं तीनो आरोपियो द्वारा थाना रेहटी क्षेत्र के बाहर बुदनी, भोपाल, रायसेन, हरदा जिलो में अन्य मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किये जो टीम के द्वारा चोरी गयी 7 अन्य मोटर साईकिल कुल 08 मोटर साईकिल कीमती करीबन 10 लाख रूपये की जप्त कर तीनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।


बाइक चोरों के नाम 1. समीम शाह पिता खालीद शाह उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 13 आरा मशीन चौराहे के पास रेहटी 2. चन्द्रपाल धुर्वे पिता उदयभान धुर्वे उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 12 गाधीचौक रेहटी 3. रिहान शाह पिता चांद शाह उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 11 छत्री मोहल्ला रेहटी है।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि महेश सिंह धुर्वे, सउनि श्यामलाल वर्मा, प्रआर. फूलसिंह, प्रआर जयनारायण, प्रआर. दीपक सेन, आर. लवकेश जाट, आर. जितेन्द्र गौर,

आर आमीन शाह, आर प्रवीण, आर रामूलाल उइके, आर विकाश नागर, सेनिक मांगीलाल, सेनिक मनोहर सिंह, सेनिक चन्दर सिंह, सेनिक विनोद वर्मा, सेनिक प्रभूदयाल, सेनिक अनोखीलाल की सराहनीय भूमिका रही।

You missed

error: Content is protected !!