आष्टा। इनरव्हील क्लब आष्टा द्वारा देश के जांबाज देशभक्त सैनिकों के लिए रक्षाबंधन महापर्व पर उनकी सूनी कलाईयों पर रक्षा सूत्र अर्थात भाई बहन के स्नेह का प्रतीक राखी बंधवाने हेतु एक समारोह जनपद पंचायत के सभागार में आयोजित कर पूर्व सैनिकों को एक हजार रक्षा सूत्र सौंपें। वहीं उनकी कलाई पर राखी बांधकर मिठाई खिलाई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मां भारती के फोटो पर तिलक लगाकर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलन एक्सिलेंस स्कूल के प्राचार्य संतोष शर्मा उपस्थित सभी सैनिक भाईयों तथा इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रीना राजेश शर्मा पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा किया गया ।
इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती शर्मा ने कहा आयोजन का इनरव्हील क्लब का उद्देश्य देश के सैनिक भाईयों का सम्मान करना है।जो सैनिक भाई हमारे देश की रक्षा देश की सीमाओं पर रातभर जागकर करते हैं ,हम बहने राखी के रक्षा सूत्र से उनकी रक्षा हो यही उद्देश्य है।
रक्षाबंधन और भारतीय सैनिक विषय पर उद्बोधन इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा सहित सैनिकों ने दिया। देश की बॉर्डर पर हमारे देश के सैनिक भाई अपनी जान की परवाह न करते हुए भी हम देशवासियों की रक्षा करते हैं और हम नित्य उन्हीं के कारण चैन की निंद सौंते हैं।
राखी के इस पवित्र त्यौहार पर वह अपने घर भी नहीं जा पाते हैं तो हम सभी बहनों का यही उद्देश्य रहता है कि हमारे द्वारा जो राखी भेजी जाती है, हमारे सैनिक भाईयो को रक्षाबंधन के दिन अपनी कलाइयों पर बंधे ।
बहनों द्वारा सैनिक भाईयों को रक्षा सूत्र क्रमशः अध्यक्ष रीना राजेश शर्मा ,उपाध्यक्ष संगीता सोनी ,सचिव सुनीता सोनी, आई एस ओ सरोज पालीवाल ,एडीटर श्रद्धा पालीवाल ,कोषाध्यक्ष आशा सोनी ,डाक्टर चंद्रा जैन, जया बोहरा,प्रतिभा नागर अर्चना सोनी, किरण रांका, मंदाकिनी कासलीवाल ,दीपिका सोनी द्वारा सौंपे गए।
सभी बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर रुमाल व श्रीफल देकर हाथो में राखी बांधकर मिठाई खिलाई। रक्षाबंधन, राष्ट्रीय गीत / देशभक्ति गीत का गायन डॉक्टर चंदा बोहरा, जया बोहरा ,अर्चना सोनी व क्लब के सभी पदाधिकारी वा सदस्यो ने किया।
सैनिक भाईयों द्वारा बहनों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में उपस्थित सभी सैनिक भाईयो ने क्लब की सभी बहनों का आभार व्यक्त किया।
रक्षा सूत्र बांधकर हमारी लंबी उम्र की प्रार्थना करती है बहने। बॉर्डर पर भी सैनिक भाईयों को भी 1000 राखियां भेजी और रिटायर सैनिक भाईयों ,बच्चों के लिए सहयोग राशि भेंट की।
राष्ट्रगान और जयघोष के साथ क्लब की सचिव सुनीता सोनी के द्वारा सभी सैनिक भाईयो का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में सैनिक भाई मोहन सिंह मेवाड़ा, सुंदरलाल वर्मा , प्रेम सिंह धनवाल, रायसिंह राजपूत, रामसिंह राजपूत,
करनसिंह वर्मा , कुलदीप भावसार,श्री किशन मेवाड़ा , दिनेश कुमार राठौर, राहुल धनवार , संतोष कुमार वर्मा , राहुल धनवान , मुकेश कुमार वर्मा, बलराम वर्मा , संतोष शर्मा, ज्ञानसिंह सोलंकी, मंगलेश कुमार वर्मा सेवारत गुजरात उपस्थित थे।