Spread the love

आष्टा । मंगलवार 18 जून को होटल व्यापारी संघ मेन की कार्यकारिणी का गठन वरिष्ठ संरक्षक धनरुपमल जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से युवा सौरभ अशोक रुणवाल गोलू को अध्यक्ष चुना गया।


होटल व्यापारी संघ के संरक्षक एवं कोर कमेटी द्वारा होटल व्यापारी संघ मेन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष पद पर निर्विरोध सौरभ अशोक रुणवाल शीतल स्वीट्स को होटल व्यापारी संघ मेन का अध्यक्ष चुना गया । बैठक में होटल एसोसिएसन के वरिष्ठ संरक्षक धनरुपमल जैन, मुकेश जैन ,नरेश भाई लक्ष्मी स्वीट्स, दिलीप वशिष्ट , नरेश खत्री ,

मुकेश मेवाड़ा ,नानू राठौड़ जय दुर्गा होटल , लोकेंद्र वशिष्ट , स्वरूप बीकानेर , कैलाश जय धर्मराज , भानु मेवाड़ , दीपक मेवाड़ , परमानंद विश्वकर्मा, स्नेहलता अशोक शीतल , किशोर वशिष्ट, पवन श्रीश्रीमाल, सुनील मेवाड़ा आदि ने सौरभ रुणवाल को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।

इस अवसर पर नगर के होटल व्यापारी संघ के संरक्षक एवं जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार गणों द्वारा भी होटल व्यापारी संघ के युवा अध्यक्ष भाई सौरभ रुणवाल को शुभकामनाएं प्रेषित की।

You missed

error: Content is protected !!