आष्टा । आज दिनांक 18 जून 2024 को शासन के निर्देशानुसार विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर ,जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन में सीएम राइस शासकीय माध्यमिक शाला बुधवारा आष्टा मैं
सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत प्रवेश उत्सव 2024 बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । बच्चों के प्रथम बार प्रवेश पर ढोल बजाकर मुख्य अतिथियों एवं बच्चों को तिलक लगाकर एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया, बच्चों को
गणवेश एवं निशुल्क पाठ्यपुस्तक का वितरण किया गया, इस अवसर पर विधायक द्वारा बच्चों को आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया, सबको अच्छी शिक्षा एवं शासन की योजनाओं के बारे में अभिभावकों एवं बच्चों को समझाया गया की बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें ।
इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष धारा सिंह पटेल, पार्षद विशाल चौरसिया, सिद्धिकगंज मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह जाट, व्यापारी महासंघ अध्यक्ष रूपेश राठौर ने जीवन मे आगे बढ़ने के लिए शिक्षा के महत्व को बताया इस अवसर पर हरेंद्र सिंह ठाकुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह राजपूत,
विकासखंड स्त्रोत समन्वयक तरुण कुमार बैरागी, विकासखंड सह-समन्वयक अनिल कुमार श्रीवास्तव, सीएम राइस शासकीय उमावि कैंपस 1 उत्कृष्ट आष्टा प्राचार्य मोहम्मद सितवत खान आष्टा विकासखंड अकादमिक समन्वयक मनोज कुमार विश्वकर्मा,मनोहर लाल विश्वकर्मा, देव जी मेवाड़ा फूलचंद सांकले,
जन शिक्षक रजनीकर माहेश्वरी, ज्ञान सिंह मेवाडा, प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार गुठानिया एवं शिक्षक गण राजीव सारसिया, कुमेर सिंह ठाकुर, हेमंत मेवाड़ा नीरज सिंह ठाकुर, श्रीमती श्वेता पांडे नीतू चौरसिया, संघमित्रा धांसू, किश्वरजहां, संध्या पटेल उपस्थित रहे ।
माँ सरस्वती की आराधना के पश्चात शाला शिक्षकों द्वारा अतिथियों , पालको एवम् बच्चों का तिलक लगा कर स्वागत किया गया, मुख्य अतिथियों के आशीर्वचन उपरांत, गुणवत्ता युक्त, स्वादिष्ट मध्यान भोजन का वितरण किया गया, पहले दिन बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।