Spread the love

सीहोर । 15 व 16 जून 2024 के मध्य रात्रि में पूरे प्रदेश के सभी थानों में वारंटियों तथा फरार अपराधियों की गिरफतारी हेतु नाईट कॉबिंग ऑपरेशन चलाया गया । इस अभियान में सीहोर जिले को बड़ी सफलता मिली है।

वही
पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश
श्री सुधीर सक्सेना ने सीहोर की कोतवाली थाने पहुच कर निरीक्षण किया एवं नये कानून के सम्बंध में चर्चा की।

इस अवसर पर श्री अभय सिंह, पुलिस महानिरीक्षक देहात भोपाल जोन, पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग उपस्थित रहे ।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में जिले में नाईट कॉबिंग ऑपरेशन चलाया गया जिसमें जिले में अनुभाग के सभी अनुभाग प्रभारीगण ने अपने-अपने अनुभाग के थाना क्षेत्रों में उपस्थित रहकर कॉम्बिग नाईट ऑपरेशन चलवाया गया ।

जिसमें सभी थानों के थाना प्रभारीगण के अतिरिक्त जिले के थानों में पदस्थ 223 अधिकारी/कर्मचारियों ने भाग लिया गया जिसमें 47 गिरफतारी वारंटी, 65 स्थाई वारंटी,

3 इनामी बदमाश तथा 4 अन्य अपराधों में वांछित अपराधियों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की इसके अतिरिक्त 14 जिला बदर अपराधियों को भी चेक किया गया

जिसमें थाना कोतवाली सीहोर ने 5 गिरफतारी वारंटी, 12 स्थाई वारंटी, थाना मण्डी ने 1 गिरफतारी, 2 स्थाई वारंटी, 2 इनामी बदमाश, थाना दोराहा ने 1 गिरफतारी वारंटी, 2 स्थाई वारंटी, स

थाना अहमदपुर ने 3 स्थाई वारंटी, थाना श्यामपुर 3 गिरफतारी, 2 स्थाई वारंटी, थाना बिलकिसगंज ने 1 गिरफतारी, 5 स्थाई वारंटी, थाना इछावर 3 गिरफतारी, 9 स्थाई वारंटी तथा 01 अन्य अपराध में फरार,

थाना आष्टा ने 10 गिरफतारी, 2 स्थाई वारंटी तथा 3 अन्य अपराधों में फरार अपराधी, थाना जावर ने 4 गिरफतारी,1 स्थाई वारंटी, थाना सिद्धिकगंज ने 2 गिरफतारी, 3 स्थाई वारंटी, थाना पार्वती ने 2 गिरफतारी वारंटी, थाना रेहटी ने 6 गिरफतारी, 4 स्थाई वारंटी,

थाना बुदनी ने 1 गिरफतारी 5 स्थाई वारंटी, थाना शाहगंज ने 5 गिरफतारी वारंटी, थाना नसरूल्लांगज(भैरूंदा) ने 2 गिरफतारी , 12 स्थाई वारंटी तथा 1 इनामी बदमाश, थाना गोपालपुर ने 01 गिरफतारी, 3 स्थाई वारंटी को पकड़ा गया । इसके अतिरिक्त 14 जिला बदर के अपराधियों को चेक किया गया ।

You missed

error: Content is protected !!