सीहोर । लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत विदिशा, भोपाल तथा देवास संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत जिले की चारों विधानसभाओं की मतगणना 4 जून को प्रातः 8 बजे से जिला मुख्यालय स्थित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी ने मतगणना स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारिया पूर्ण कर ली गई है।
उन्होनें बताया कि विदिशा, भोपाल तथा देवास संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चार विधानसभाओं की मतगणना के लिए कुल 88 टेबलें लगाई गई हैं। मतों की गणना के लिए 264 गणना कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
तीनों लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए कुल 88 टेबलें लगाई गई हैं। विदिशा संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत जिले की बुधनी विधानसभा की मतगणना के लिए कुल 28 टेबलें लगाई गई हैं। बुधनी विधानसभा की मतगणना 13-13 राउंड में होगीं।
इसी प्रकार इछावर विधानसभा की मतगणना के लिए 20 टेबलें लगाई गई हैं तथा 14 राउंड में मतो की गणना होगी। इसी प्रकार भोपाल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीहोर विधानसभा की मतगणना के लिए 20 टेबलें लगाई गई हैं तथा मतों की गणना 14 राउंड में होगी। देवास संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली जिले की आष्टा विधानसभा के लिए 20 टेबलें लगाई गई हैं तथा मतों की गणना 17 राउंड में होगी। प्रत्येक टेबल में ईवीएम की मतगणना के लिए 3-3 गणना कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। कुल 88 टेबलों के लिए 264 गणना कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्ष में मतगणना के टेबुलेशन के लिए एक टेबल होगी। इस टेबल पर अभ्यर्थी का एक निर्वाचन अभिकर्ता रहेगा। मतगणना स्थल पर बिना प्रवेश पास के किसी को भी प्रवेश नही दिया जाएगा। मतगणना स्थल पर अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणना अभिकर्ता मुख्य सड़क पर स्थित गेट नंबर-1 से प्रवेश करेंगे। पहचान पत्र के साथ मीडियाकर्मी भी गेट नंबर-1 से ही प्रवेश करेंगे। इसी प्रकार शासकीय कन्या छात्रावास के सामने स्थित गेट नंबर-2 से गणना के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, गणना स्टाफ एवं मतगणना की व्यवस्था में लगे अन्य अधिकारी कर्मचारी प्रवेश करेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना स्थल पर मीडिया कर्मियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है। आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कक्ष के भ्रमण के दौरान मोबाइल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित होगा। मीडियाकर्मी केवल मतगणना स्थल पर बने मीडिया सेंटर तक एक मोबाइल, कैमरा, लैपटॉप, ट्रायपॉड ले जा सकेंगे। मतगणना कक्ष के भ्रमण के दौरान मीडिया के लिए चिन्हित स्थान तक अल्प अवधि के लिए मीडिया कर्मियों को वीडियो कैमरा एवं स्टील कैमरा ले जाने की अनुमति होगी।
मतगणना कक्ष के भ्रमण के दौरान व्यक्तिगत सीयू/वीवीपैट या मतपत्र पर दर्ज किए गए मतदान की तस्वीर खींचना प्रतिबंधित है। मीडियाकर्मी सीमित संख्या के बैच में स्कॉट ऑफिसर्स के साथ ही मतगणना कक्ष का भ्रमण करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पासधारी मीडिया कर्मियों को ही मतगणना स्थल/मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, अपर कलेक्टर वृन्दावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत,आनंद सिंह राजावत, नितिन टाले, एसडीएम राधेश्याम बघेल, मदनसिंह रघुवंशी, श्रीमती स्वाति मिश्रा, तन्मय वर्मा, जमील खान, डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
“लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के मतगणना दिवस 04 जून को जिले में शुष्क दिवस घोषित”
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 कार्यक्रम अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन के लिए सीहोर जिले में 04 जून 2024 को मतगणना होगी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135-ग के प्रावधान अनुसार सीहोर जिले में मतगणना दिवस 04 जून 2024 को सम्पूर्ण दिवस के लिए शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत जिले में संचालित कम्पोजिट मदिरा दुकानों से मदिरा का विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रखने के साथ ही होटल, आहार गृह, मधुशाला अथवा किसी अन्य सार्वजनिक तथा निजी स्थान में कोई भी स्पिरिट युक्त, किण्वित या मादक लिकर या वैसी प्रकृति का अन्य पदार्थ ना विक्रय किया जाएगा, ना दिया जाएगा और ना ही वितरित किया जाएगा। साथ ही जिले की इकाइयों से निर्यात एवं परिवहन पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
गैर मालिकाना क्लब, होटल, रेस्टोरेंट आदि तथा ऐसे होटल जिनके पास विभिन्न श्रेणी के मदिरा प्राप्त करने तथा प्रदाय करने के लाइसेंस उपलब्ध है, इन्हें भी शुष्क दिवस के आदेशानुसार शराब बिक्री/सेवा की अनुमति नहीं होगी। कोई भी व्यक्ति जो उपधारा (1) के उपबंधों का उल्लंघन करेगा, वह 06 माह तक के कारावास या दो हजार रुपये के जुर्माने से या दोनों से दण्डनीय होगा। जहां कोई व्यक्ति इस धारा के अधीन किसी अपराध के लिए सिद्धदोष ठहराया जाता है। वहां स्पिरिट युक्त, किण्वित या मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति के अन्य पदार्थ जो उसके कब्जे में पाए जाएं, अधिहरण के दायी होंगे तथा उनका व्ययन ऐसी रीति से किया जाएगा जो विहित की जाए।
“मतगणना के दिन इस प्रकार रहेगी यातायात व्यवस्था”
लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना 04 जून को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में संपन्न होगी। इसके लिए यातायात पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था सुगम एवं सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए वाहनों के आने जाने की उचित व्यवस्था की गई है एवं कुछ वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
पोस्ट ऑफिस चौराहे से लेकर हाउसिंग बोर्ड -फंदा बाईपास तक भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा| भारी वाहन पोस्ट ऑफिस चौराहा से सैकड़ा खेड़ी हाईवे होते हुए भोपाल जाएंगे। भोपाल से सीहोर आने वाले भारी वाहन फंदा से हाईवे होते हुए सैकड़ा खेड़ी जोड़ से एवं बिलकिसगंज जोड़ से होकर आ सकेंगे| इसी प्रकार श्यामपुर एवं दोराहा से आने वाले भारी वाहनों का डायवर्सन सायलो एवं रेस्ट हाउस चौराहा (मंडी) से होकर शुगर फैक्ट्री चौराहा से होते हुए बाहर निकासी के लिए रहेगा रहेगा। भोपाल नाका तरफ जाने वाले भारी वाहन पूर्णत: वर्जित रहेंगे |
भोपाल नाका से भारत पेट्रोल पंप चाणक्यपुरी कॉलोनी तक मार्ग वाहनों के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। भोपाल नाका से चाणक्यपुरी कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की तरफ जाने वाले वाहन डायवर्सन मार्ग (राजा भोज मैरिज गार्डन के बगल वाले रास्ते से होकर भारत पेट्रोल पंप के पास चाणक्यपुरी कॉलोनी) का उपयोग करेंगे| इसी प्रकार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की तरफ से आने वाले वाहन भारत पेट्रोल पंप के बगल वाले रास्ते से होकर राजा भोज मैरिज गार्डन होकर भोपाल नाके पर पहुंचेंगे|
मतगणना में लगे सभी शासकीय अधिकारी ,कर्मचारी अपने दो पहिया/चार पहिया वाहनों की शासकीय कन्या छात्रावास में व्यवस्थित पार्किंग करेंगे| समस्त पार्टीयों के प्रत्याशी/ अभिकर्ता/ मीडियाकर्मी की वाहन पार्किंग की व्यवस्था खेलकूद आवासीय विद्यालय परिसर में की गई है| आमजनों के लिए अन्य वाहन पार्किंग की व्यवस्था पीजी कॉलेज परिसर में की गई है । मतगणना में लगे सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारी भोपाल नाके से पीजी कॉलेज के बगल वाले रास्ते से होकर शासकीय कन्या छात्रावास में वाहन पार्किंग कर पॉलिटेक्निक कॉलेज के गेट क्रमांक 2 से अंदर प्रवेश करेंगे|
समस्त पार्टियों के प्रत्याशी/ अभिकर्ता/ मीडियाकर्मी भोपाल नाके पर आवासीय खेलकूद परिसर में वाहन पार्किंग कर पॉलिटेक्निक कॉलेज के गेट क्रमांक 1 से अंदर प्रवेश करेंगे । बसों के संचालन के लिए श्यामपुर से दोराहा आने-जाने वाली बसों के लिए डायवर्सन मार्ग बस स्टैंड से पोस्ट ऑफिस चौराहा से होकर नदी चौराहा – इंदौर नाका- शुगर फैक्ट्री चौराहा होते हुए रेस्ट हाउस चौराहा (मंडी) से रहेगा| इसी प्रकार भोपाल से आने-जाने वाली बसों के लिए डायवर्सन मार्ग फंदा टोल नाका – सैकड़ा खेड़ी हाईवे से होते हुए बस स्टैंड रहेगा ।