Spread the love

“अरिहंत विहार कालोनी की समस्याओं को लेकर रहवासियो ने मेवाडा को सौपा ज्ञापन”

अरिहंत विहार कॉलोनी मुगली रोड आष्टा की वार्ड क्र. 16 में आने वाली कालोनी हैं जिसमें काफी संख्या में मकान स्थित हैं और लोग निवास कर रहे हैं। कालोनी में नाली एवं रोड़ न होने की वजह से कालोनी के निवासियो को आने जाने व रहने में काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता हैं।

नाली, व पक्का रोड़ न होने से बारिश में निकलना मुश्किल हो जाता हैं, कई घटना घटित भी होती हैं, स्ट्रीट लाईट न होने की वजह से दिन ढलते ही कालोनी में अंधेरा छा जाता है जिससे कालोनी के लोग बाहर निकलने व अन्य लोग आने जाने में भी सकुचाते है।

रोड, नाली एवं स्ट्रीट लाइट की समस्या के निराकरण के लिए सामुहिक रूप से कालोनी के निवासियो द्वारा नगरपालिका आष्टा के अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा को आवेदन देकर अवगत कराया गया।

अरिहंत विहार मुगली रोड़ आष्टा के निवासी विगत कई वर्षों से रोड़, नाली, स्ट्रीट लाईट जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा जल्द ही कालोनी के रहवासियो की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया गया हैं।

“अनेक प्रत्याशियों ने मतगणना एजेंटों के पास हेतु फोटो व सूची उपलब्ध नहीं कराई, तहसील में गेट पास बनाने का काम जारी, भाजपा -कांग्रेस एवं निर्दलीय प्रत्याशी के मतगणना एजेंटों की सूची पहुंची , विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग रंगों के होंगे मतगणना एजेंटों के गेट पास”

मतगणना की तैयारी अंतिम चरण में है ।इस बार मतगणना के दौरान भीषण गर्मी को ध्यान में रखा जा रहा है। गणना कर्मचारियों और गणना एजेंटों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए कमरों में ठंडक करने वाले कूलरों की व्यवस्था की जा रही है। गणना के दौरान यदि किसी की तबीयत खराब होती है तो इससे निपटने के लिए मौके पर अस्थाई अस्पताल भी उपलब्ध रहेगा।

मतगणना में चंद दिवस शेष है, लेकिन अभी तक 8 प्रत्याशियों में से सिर्फ 3 ने ही मतगणना एजेंटों की सूची व फोटो उपलब्ध कराएं हैं। विधान सभा वार ईवीएम ले जाने के लिए बैरिकेट्स लगवाए गए हैं। एक प्रत्याशी 21 अभ्यर्थी/ निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ता बना सकते हैं। कांग्रेस, भाजपा एवं एक निर्दलीय ने अपने गणना एजेंट की सूची दी है।

“कांग्रेस – भाजपा के 21-21 एवं निर्दलीय ने 9 गणना एजेंट की सूची दी”

भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी, कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र राधाकिशन मालवीय ने अपने -अपने गणना एजेंट की सूची फोटो सहित दी। वहीं निर्दलीय नितिन वर्मा के नाम से 9 लोगों की सूची व फोटो दिए हैं।

“सख्ती –विधानसभा क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग रंगों में मतगणना एजेंटों के होंगे गेट पास,एक कक्ष के एजेंट दूसरे कक्ष में नहीं जा सकेंगे”

जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि गणना एजेंट को अपने कक्ष में प्रवेश मिलेगा, वह एक कक्ष से दूसरे कक्ष में नहीं पहुंच सकेंगे। सभी मतगणना एजेंटों के पास बनाएं गए हैं।


सुरक्षा – अग्निशमन यंत्र और गर्मी से निपटने के इंतजाम किए। सहायक रिटर्निंग अधिकारी संयुक्त कलेक्टर आनंदसिंह राजावत ने बताया कि मतगणना स्थल पर फायर सिस्टम, फायर ब्रिगेड, कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है। गर्मी को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त कूलर लगवाए जा रहें हैं।

“जावर पुलिस ने मोटर सायकल से अवैध शराब का परिवहन करते 54 लीटर देशी प्लेन शराब एवं बाईक जब्त”

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी द्वारा जिले में अवैध शराब पक़डने हेतु निर्देश दिए गए है । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावर श्री रामनारायण मालवीय के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए देशी प्लेन मदिरा शराब कुल 54 लीटर शराब किमती 24 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल जब्त की ।


दिनांक 31.05.24 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम कजलास से जीवापुर महोडिया तरफ एक व्यक्ति स्लेटी कलर की हीरो पैशन प्रो मोटर साईकिल क्र. MP 37 MJ 7523 मे पीछे दो सफेद बोरियो मे शराब लटकाकर लेकर जा रहा है । दिनांक 31.05.24 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिलने पर ग्राम कजलास से बाहर जीवापुर महोडिया रोड पर हीरो पैशन प्रो मोटर साईकिल से मुखबीर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति दिखने पर

जावर पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर पकडने पर आरोपी इंदर सिह पिता मागीलाल सेधव उम्र 44 साल निवासी जीवापुर महोडिया के कब्जे से 300 क्वार्टर सील बंद कुल 54 लीटर कीमती 24000 रूपये की अवैध शराब एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । बाद आरोपी इंदर सिंह को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।


आरोपी इंदर सिह पिता मागीलाल सेधव उम्र 44साल निवासी जीवापुर महोडिया। आरोपी के कब्जे से 300 क्वार्टर सील बंद कुल 54 लीटर कीमती 24000 रूपये की अवैध शराब एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल जब्त किये गये ।निरीक्षक आर.एन. मालवीय, उनि महेश धुर्वे , प्रआर 633 मृत्युंजय तिवारी , आर 624 मनोज, आर 780अर्जुन , सैनिक 461 लाखन का सराहनीय योगदान रहा है ।

You missed

error: Content is protected !!