Spread the love

आष्टा । आष्टा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुगली में डेंगू बीमारी फैलने को लेकर आज पूर्व जनपद उपाध्यक्ष शोभाला सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आष्टा तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय को एक ज्ञापन सौपा।

ग्रामीणों का कहना है की ग्राम में डेंगू बुखार फैला है,कई मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है तथा एक माह में ग्राम में जो चार लोगों की मौत हुई उसके पीछे कारण डेंगू बुखार है,वही बीएमओ डॉ जीडी सोनी ने ग्राम में डेंगू से मौत को पूरी तरह से खारिज कर बताया कि ग्राम में 30 अप्रैल से 30 मई तक 5 लोगो की मौत हुई है इन पांचों मोतो का कारण अलग अलग है।

शिकायत मिलने पर स्वास्थ विभाग की टीम मुगली में पूरी तरह से एक्टिव है। वहा हमारी टीम में घर घर जा कर सर्वे किया एवं करीब 28 बीमार लोगो के सेंपल ले कर जांच हेतु भेजे जिसमे एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,उसका उपचार जारी है,वो ठीक है और वो ग्राम के बहार रहता है।

ज्ञापन में बताया कि विगत लगभग 20 से 25 दिनों से ग्राम में कई मरीज पीड़ित है तथा वह आष्टा के सरकारी अस्पताल सहित अन्य प्राइवेट अस्पतालों व भोपाल में भी कुछ मरीज इसका इलाज कर रहै है ।

इस बीमारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की सुविधाओं को ग्राम के आरोग्य केंद्र में वृद्धि की जाए तथा एक डॉक्टर की स्थाई रूप से यहां पर नियुक्ति हो एवं अन्य सुविधाओं में भी वृद्धि की जाए ।

एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय ने आए ग्रामीणों की बात को विस्तार से सुना एवं जो भी उचित एवं अच्छे से अच्छी हो सकता है वह सब व्यवस्थाओं करने का भरोसा दिया।


वही इस संबंध में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जीडी सोनी से ग्रामीणों द्वारा ग्राम में डेंगू बीमारी फैली हुई है,की खबर को लेकर चर्चा की, डॉक्टर जीडी सोनी ने बताया कि ग्राम में इस तरह की कोई बीमारी नहीं फैली है।

सूचना के बाद घर घर पहुच सर्वे कराया है,आगे भी जारी रहेगा। सर्वे में करीब 28 लोग बीमार मिले उनके सेंपल ले कर जांच हेतु भेजे उसमें एक मरीज में पॉजिटिव लक्षण पाए गए वो व्यक्ति ग्राम के बहार रहता है,ठीक है तथा लगातार उसका स्वास्थ्य ठीक हो रहा है ।

उन्होंने बताया कि अभी तक इस प्रकार की सूचना मिलने के बाद से ग्राम में स्वास्थ्य विभाग का दल पूरी तरह से वहां पर निगाह लगाए हुए हैं । तथा सेक्टर प्रभारी डॉक्टर प्रेम कुमार पवार के नेतृत्व में टीम लगातार ग्राम में समय-समय पर पहुंचकर घर-घर पहुंचकर जांच कर रही है

तथा ग्रामीणों को समझाइए दी जा रही है किस प्रकार से अपने घरों के आसपास साफ सफाई को रखें, तथा जिन कुंडों, बर्तनों पानी की ठेलो, कूलर आदि में पानी जमा हो जाता है उसे बदलते रहे। लार्वा की भी जांच कराई गई है। जमा पानी मे मच्छर पनपते हैं । उस पानी को समय-समय पर बदलते रहे ।

डॉ जीडी सोनी,बीएमओ सिविल अस्पताल आष्टा

डॉ सोनी ने बताया कि ग्राम में तीन-तीन बार सर्वे भी कराया जा चुका है तथा तीन बार फॉगिंग मशीन से पूरे ग्राम में धुआ किया गया एवं इसी तरह की अन्य जांच भी कराई जा रही है । डॉक्टर सोनी ने बताया कि वे स्वयं भी टीम के साथ कल गांव में पहुंचे थे तथा कई लोगों से चर्चा कर उन्हें समझाइस दी तथा चर्चा भी की है । ग्राम में चार लोगों की मौत की खबर को उन्होंने निराधार बताया है

उनका कहना है कि हमने जो जानकारी ग्राम में सर्वे के दौरान एकत्रित की है उसके अनुसार एक माह में इस गांव मुगली में पांच लोगों की मृत्यु हुई है लेकिन पांचो लोगों की मृत्यु का कारण अलग-अलग है ।

एक बालक की मृत्यु उसको झटके आते थे दिमाग की हालत ठीक नहीं होने तथा बार-बार झटके आने के कारण हुई, एक व्यक्ति की मौत फांसी लगाने से हुई है। एक महिला जो हार्ड की समस्या से परेशान थी उसके कारण उसकी मौत हुई है।

एक बुजुर्ग जिसकी की मौत हुई उसको पेरालेसिस था जो काफी कमजोर हो चुका था। एक व्यक्ति की मौत हाथ पैर,शरीर मे दर्द की शिकायत के कारण हुई डेंगू से किसी की भी मौत नहीं हुई है । हमने यहा जो जांच कराई और जिन 28 मरीजों के सेंपल लिये जिसमें से एक मरीज में डेंगू के लक्षण पाये गये है जो लगातार ठीक हो रहा है

तथा डॉ सोनी ने भरोसा दिया है कि गांव में पूरी तरह से स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट है तथा वहां पर सुपरवाइजर गोपाल सिंह के नेतृत्व में लगातार जांच एवं निगाह रखी जा रही है ।


निश्चित मुगली के ग्रामीणों ने जो मुद्दा प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग के संज्ञान में दिया है उसे गम्भीरता से लेना ही नही होगा बल्कि ग्राम में स्वास्थ विभाग को सतत कड़ी निगाह रखने के साथ नागरिको को भी जागरूक करते रहना होगा।

error: Content is protected !!