सीहोर । उपचुनाव की आदर्श आचार संहिता के तहत स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटीओं की तमिल को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में
थाना कोतवाली द्वारा रात्रि में कांबिंग गस्त की जाकर 8 स्थाई वारंटी एवं 7 गिरफ्तारी वारंटी की गिरफ्तारी की गई जिन्हें संबंधित न्यायालय पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार स्थाई वारंटीयो के नाम
1 प्रकरण क्रमांक 8505/22, 8582/23 में नुसरत अली निवासी कस्बा,2 प्रकरण क्रमांक 413/17, 387/17 में अखिलेश बड़ोदिया निवासी हाउसिंग बोर्ड, 3 प्रकरण क्रमांक 112/19 मैं रवि सेन निवासी फॉरेस्ट कॉलोनी गंज,
4 प्रकरण क्रमांक 1141/21 मैं विशाल लोधी निवासी जहांगीरपुर,
5 प्रकरण क्रमांक 331/19 मैं राजेश यादव निवासी धबोटी,
6 प्रकरण क्रमांक 896/18 मैं सूरज लोधी निवासी जहांगीरपुरा
गिरफ्तारी वारंटीयो के नाम
1प्रकरण क्रमांक 49/23 मैं रामनरेश तिवारी निवासी स्टेशन रोड सीहोर,2 प्रकरण क्रमांक 372/19 मै पुरुषोत्तम शर्मा निवासी सुदामा नगर गंज,3 प्रकरण क्रमांक 896/19 मैं संजीत पवार निवासी लुनिया मोहल्ला,4 प्रकरणक्रमांक 115/19 मैं राधेश्याम सेन निवासी फॉरेस्ट कॉलोनी गंज है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोज मालवीय थाना प्रभारी मंडी निरीक्षक मायासिंह ,उपनिरीक्षक राकेश, एएसआई पतिराम, सउनि दिलीप मसकुले, प्रधानआरक्षक ललित पांडे, प्रधान आरक्षक महेंद्र रविदास, प्रधान आरक्षक संतोष वास्तवर, प्रधान आरक्षक पंकज यादव, प्रधान आरक्षक मंगेश मीणा
प्रधान आरक्षक रामलता, आरक्षक तेज सिंह, आरक्षक हेमसिंह, आरक्षक विवेक, आरक्षक अमन दुबे, आरक्षक चंद्र प्रताप,आरक्षक विक्रम जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
“ओवरलोड सवारी 11 ऑटो पर की गई कार्यवाही,13700 जुर्माना बसूला”
आज पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग और नगर पुलिस अधीक्षक श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सूबेदार श्री ब्रजमोहन धाकड़ के नेतृत्व में
यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई । प्राय: देखने में आ रहा है कि सवारी ऑटो परमिट के अनुसार क्षमता से अधिक सवारियों को ऑटो में बिठाकर आवागमन कर रहे हैं । जिससे दुर्घटना होने की संभावना रहती है ।
इसको दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग में लगभग 15 से 20 सवारी ऑटो चेक किए । जिन सवारी ऑटो में परमिट से अधिक सवारी पाई गई, उन पर चालानी कार्यवाही की गई ।
इस प्रकार चालानी कार्रवाई में कुल 11 चालान बनाए गए व कुल समन शुल्क राशि 13700/- रुपए वसूल किए । यातायात पुलिस कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी । इस
कार्यवाही में यातायात थाने का पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा ।