Spread the love
Screenshot_20230818-212708__01-1
Screenshot_20230818-212703__01-3
Screenshot_20230818-212639__01-2
Screenshot_20230818-212645__01-2
Screenshot_20230818-212716__01-2
ASHTA-HEADLINE-2
IMG-20230604-WA0018
IMG_20221206_105252__01
IMG-20230907-WA0012
IMG-20231102-WA0028
FB_IMG_1687543022567
IMG-20230626-WA0094
IMG-20241029-WA0061
IMG-20241029-WA0063
IMG-20241030-WA0019
FB_IMG_1728566976714
FB_IMG_1728566970107
FB_IMG_1729912119248
IMG-20241028-WA0009
FB_IMG_1728566970107
FB_IMG_1728566976714
IMG-20241030-WA0019
IMG-20241029-WA0063
FB_IMG_1729912119248
IMG-20241029-WA0061
IMG-20241030-WA0034
IMG-20241028-WA0006
IMG-20241028-WA0006
FB_IMG_1728566982604
IMG-20241028-WA0009
IMG-20241113-WA0101
IMG-20241114-WA0058
IMG-20241114-WA0059
IMG-20241114-WA0027
IMG-20241114-WA0065
IMG-20240419-WA0041
IMG-20240229-WA0038
IMG-20240207-WA0069
FB_IMG_1728566970107
IMG-20241028-WA0006

बुधनी । केंद्रीय मंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने गुरुवार को बुधनी विधानसभा के बायां, डोबी और नांदनेर में जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित किया एवं रोड शो जनता का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली और केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकारें हैं, विकास के लिए पैसों की कमी नहीं आने देंगे। याद रखिए, कांग्रेस के पास आपको देने के लिए कुछ नहीं है। कांग्रेस फुस्सी बम है, कितनी भी आग लगाओ चलेगा नहीं। हरियाणा में भी नहीं चला, यहां भी नहीं चलेगा।

“क्या कभी कांग्रेस ने विकास की चिंता की?”

केंद्रीय मंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि इस क्षेत्र से मेरा बचपन से नाता रहा है। आपने मुझे विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री बनाया और जितना मुझसे हो सका, आपकी सेवा की। मेरे लिए यहां का कंकर-कंकर शंकर है और बूंद-बूंद नर्मदा जल है। यहां का बच्चा-बच्चा प्यारा है जन-जन दुलारा है। देश और विदेश में बरसों तक कांग्रेस की सरकारें रहीं, लेकिन कभी इस क्षेत्र के विकास की चिंता की क्या? भाजपा की सरकार ने यहां की सड़कों को तो शानदार बनाया ही है, जिसके बारे में कभी सोचा नहीं था, वो रेलसेवा भी मिलने वाली है। ये चमत्कार किया है भाजपा सरकार ने। आप बताइये, विकास के जितने काम भाजपा ने किए, कभी कांग्रेस ने किए थे क्या? केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना, तो मुझसे बहनों का दर्द देखा नहीं गया। उन्हें थोड़े से पैसों के लिए हाथ फैलाना पड़ता था। हमने लाडली बहना योजना शुरू की , ताकि बहनों की जिंदगी बदल जाए। लाड़ली बहना योजना से सिर्फ मध्यप्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के अनेक राज्यों की बहनों की जिंदगी बदल रही है, उन राज्यों में भी इस योजना को लागू किया गया है।

“आपकी जिंदगी बदलना भाजपा का लक्ष्य”

केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार अब हर महीने लाडली बहनों के खातों में पैसे आ रहे हैं। क्या कांग्रेस की सरकारों ने कभी एक पैसा भी बहनों के खातों में डाला था? लेकिन अब वही लोग वोट मांगने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। हमारी सरकार यहीं नहीं रुकने वाली, बल्कि अब हम लाडली बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे। स्व सहायता समूहों के माध्यम से उनकी आय 10 हजार रुपये हर महीने तक करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की बेहतरी के लिए हमारी सरकार समर्पित है।

सोयाबीन की कीमतें नीचे आ रही थीं, तो हमारी सरकार ने सोया तेल के आयात पर रोक लगा दी। धान की कीमतें नीचे न आएं, इसके लिए सरकार ने धान के निर्यात से रोक हटा दी। किसानों की बेहतरी के लिए जल्दी ही कई और निर्णय होने वाले हैं। कई लोगों का नाम प्रधानमंत्री आवास की सूची में नहीं है, लेकिन मोदी जी ने तय किया है कि हर गरीब को पक्का मकान देंगे और उसके लिए सर्वे शुरू होने वाला है।

“इसे जनता का चुनाव बना दें”

केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज आपसे एक निवेदन करने आया हूं। आपके विकास के लिए केंद्र में रहकर भी हरसंभव प्रयास करूंगा, लेकिन मेरी ताकत तब बढ़ेगी जब आप भारतीय जनता पार्टी और रमाकांत भार्गव जी को प्रचंड मतों से जिता दें। उन्होंने कहा कि यह चुनाव रमाकांत भार्गव का नही है। यह मोदी जी का चुनाव है, शिवराजसिंह चौहान का चुनाव है, भारतीय जनता पार्टी का चुनाव है और आप सभी का चुनाव है। सभी बहनों, भांजे-भांजियों से मेरा आग्रह है कि मतदान की तारीख तक लगातार सक्रिय रहें और प्रचार के काम में कोई कसर न रखें। इस चुनाव को जनता का चुनाव बना दें।

“मैं आपके लिए नेता नहीं सेवक हूं”

केन्द्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बुधनी की धरती पर मैंने बचपन गुजारा हूं। अपनों और भाजपा के लिए लड़ाइयां लड़ी हैं। मैं आपके लिए नेता व मंत्री नहीं हूं, मैं आपके लिए सेवक, बेटा और परिवार का एक सदस्य हूं। आप मेरे लिए प्राण हैं, आपके पैर में कांटा चुभता है तो दर्द मुझे होता है। मैं आपके लिए हूं, यहां की बूंद-बूंद नर्मदा जल है, यहां का जन-जन मेरा परिवार है। यह मेरा संकल्प है कि जिउंगा तो आपके लिए और मरूंगा तो आपके लिए। आज डोबी वाले गवाह हैं कि जब नल के नाम पर टोंटी तक नहीं थी, लेकिन आज नर्मदा मैया का पानी हर घर में पहुंच रहा है।

“समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री दीपक जोशी”

नांदनेर में केन्द्रीय मंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री श्री दीपक जोशी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने उन्हें भाजपा में शामिल करते हुए उनका स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी, पूर्व मंत्री श्री रामपाल सिंह, पार्टी प्रत्याशी श्री रमाकांत भार्गव, विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, श्री घनश्याम चंद्रवंशी, श्री मुकेश टंडन, श्री राकेश शर्मा, पूर्व विधायक श्री राजेंद्र सिंह राजपूत सहित पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चित्र सभा,जनसंपर्क के

“भाजपा में प्रत्याशी नहीं कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है,कांग्रेस परिवार को जनार्दन मानती है और भाजपा देश की जनता को- श्री हितानंद जी”

बुधनी । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने गुरूवार को बुधनी विधानसभा के सलकनपुर-रेहटी, चकलदी एवं लाड़कुई मंडल में कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में केवल प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ता बल्कि उसके साथ बूथ का प्रत्येक कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है। कार्यकर्ताओं के इसी समर्पण का परिणाम है कि ये संगठन विश्व का सबसे बड़े कार्यकर्ताओं का संगठन कहा जाता है। भाजपा में प्रत्येक बूथ को मजबूत बनाकर हमारे कार्यकर्ताओं ने बूथ और पन्ना समिति को सशक्त तथा डिजिटल बनाने का काम किया है। चुनाव में कार्यकर्ताओं का उत्साह यह बता रहा है कि विधानसभा उपचुनाव में प्रत्येक बूथ पर भाजपा प्रचण्ड बहुमत से विजयी होकर जीत का नया इतिहास रचेगी। प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हितग्राहियों की संख्या बूथ पर अधिक है। इनसे घर-घर संपर्क कर पार्टी के पक्ष में मतदान कराना है। कांग्रेस झूठ बोलकर, छल-कपट करके, लोगों को गुमराह कर वोट लेती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी अपना रिपोर्ट कॉर्ड बताकर जनता से आशीर्वाद मांगती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने हर वर्ग की चिंता की है। आपके एक वोट से देश आगे बढ़ा है। भारतीय जनता पार्टी देश की जनता को जनार्दन मानकर उसकी सेवा करती है, जबकि कांग्रेस पार्टी परिवार को जनार्दन मानती है और उसी की परवरिश में लगी रहती है।


प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार की जनहितैषी योजनाओं से प्रत्येक बूथ पर आमजनों को लाभान्वित करने के लिए भाजपा के बूथ कार्यकर्ता कटिबद्ध है। भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाएँ ही हमारी असली ताकत है। कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों को मजबूत करने के लिए प्राणपण से जुट जाएं। हमें अपने बूथ को ही विधानसभा मानकर कार्य करना है और अपने बूथ पर पिछले चुनाव की अपेक्षा ज्यादा मतदान हो

इसकी चिंता भी करनी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सफल नीतियों का ही परिणाम हैं, की आज हम विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं। आने वाले समय में भारत तीसरे स्थान पर होगा। श्री हितानंद जी ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार मध्यप्रदेश को दोगुना फायदा देने वाली सरकार है। इसलिए बुधनी सीट जिताने के साथ ही आपको हर बूथ पर भाजपा को जिताना है। आपको हर घर में जाना है और भाजपा के लिए वोट कराना है, कमल को जिताना है।


इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कांतदेव सिंह, जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय, जिला प्रभारी श्री बहादुर सिंह मुकाती, श्री ओम पटेल,धारासिंह पटेल,
श्री शेषनारायण पवार, श्री सुरेश महेश्वरी, श्री रामगोपाल टेलर, श्री राजेंद्र पटेल, श्री नितेश साहू, श्री प्रदीप पटेरिया,सुनील परमार,मनोहर पटेल उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!