आष्टा । 1 दिसम्बर की रात्रि में आष्टा नगर के राठौर मंदिर क्षेत्र के पास एक घर के बाहर खड़ी मारुति वैन 2 अज्ञात चोर चुरा कर ले गए,ये दोनों मारुति चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गये थे,पीड़ित आष्टा नगर के राठौर मन्दिर क्षेत्र में रहने वाले विजय मेवाड़ा आत्मा कमल सिंह मेवाडा उम्र 23 साल ने आष्टा थाने पहुंच कर अपनी मारुति वैन चोरी होने की लिखित शिकायत भी की तथा मामला दर्ज करने का आष्टा पुलिस से निवेदन भी किया था।
लेकिन आवेदन लेने के 2 दिन बाद भी जब मामला दर्ज नहीं किया तब आष्टा हैडलाइन ने प्राथमिकता से मारुति वैन चोरी और रिपोर्ट दर्ज नही होने की खबर प्रकाशित की,एक बार फिर आष्टा हैडलाइन की खबर का असर हुआ,आष्टा पुलिस ने 6 दिसम्बर की रात्रि में घटना के 5 दिन बाद पीड़ित विजय मेवाड़ा की रिपोर्ट पर मारुति वैन चोरी की धारा 379 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच एवं खोज बिन शुरू की है।
उक्त मारुति वैन 1 दिसंबर की रात्रि में 2 से 3 बजे के बीच अज्ञात चोर बड़े इतमीनान से चुरा कर ले गये थे,चोरो की संख्या सीसीटीवी फुटेज में 2 नजर आ रही है। पीड़ित का कहना है 2 तारीख को पुलिस को आवेदन भी दिया लेकिन घटना के 48 घंटे दर्ज नहीं की थी। अब कल रात्रि में मारुति वैन चोरी का मामला दर्ज किया है।