Spread the love

आष्टा । नगर में जल उपभोक्ताओं द्वारा लगातार शिकायते की जा रही है कि उनके यहा नलों में मटमैला पानी आ रहा है। जल उपभोक्ताओं की शिकायत को सीएमओ राजेश सक्सेना ने गम्भीरता से लिया और नपा के जल विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मियों की एक बैठक फिल्टर प्लांट पर रात्रि में आहूत की

ओर आ रही शिकायतों को लेकर सभी से चर्चा कर सख्त निर्देश दिये कि नागरिको की शिकायतों का तत्काल निराकरण हो,नलों में शुध्द साफ जल पहुचे। बैठक में इंजीनियर प्रमोद साहू,आकाश कुमार,अनिल धुर्वे,मनीष श्रीवास्तव,कैलाश माली,रमेश यादव,इसरार अली सहित जल प्रदाय शाखा के सभी कर्मी उपस्तिथ थे।

error: Content is protected !!