Spread the love

“रेहटी पुलिस ने कार सहित,142 लीटर शराब जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार”

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा जिले में अवैध शराब पकडने हेतु दिये गये निर्देशो के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी श्री शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये 142 लीटर शराब, कार व आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 20/05/24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति विस्टा कार क्रमांक MP 43 C 3142 में अवैध शराब कोलार डेम तरफ से लेकर आ रहा है कि तस्दीक हेतु टीम ने आमडो घाट के उपर पहुंचकर कार को रोका तो चालक गेट खोलकर भागा व साईड में बैठा व्यक्ति भी गेट खोलकर जंगल में भागा ।

जिसे हमराह स्टाफ की मदद से चालक को पकडा नाम पता पूछा जिसने अपना नाम सुनील बारेला पिता रंगलाल बारेला उम्र 20 साल निवासी चतरकोटा हाल दिगवाड थाना रेहटी जिला सीहोर का होना तथा उससे कार में साईड में बैठा व्यक्ति का नाम पूछा

तो संदीप ठाकुर पिता विक्रमसिंह राजपूत निवासी महागांव जदीद का होना बताया जो अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया कार को चेक करने पर अवैध शराब रखी पाई गई जिससे शराब रखने के संबंध में लाईसेंस का पूछा तो नही होना बताया।

कार से कुल शराब 142 लीटर 200 एमएल शील बंद कुल कीमती 55,560 रुपये की मौके पाये जाने पर आरोपीगणो का पृथम दृष्टिया अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने पर अपराध कायम कर अवैध शराब को विधिवत् जप्त कर आरोपी सुनील बारेला को गिरफ्तार किया गया।

प्रकरण में फरार आरोपी संदीप ठाकुर की तलाश जारी है एवं शराब लाने के स्त्रोतो के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस कार्यवाही में प्रभारी रेहटी राजेश कहारे, टीम प्रभारी श्यामलाल वर्मा, प्रआर जयनारायण, प्रआर, सुमेरसिंह उइके, आर. लवकेश जाट, आर. अभिषेक यादव, आर. रामूलाल उइके, आर.प्रवीण की भूमिका महत्वपूर्ण रहीं।

अखंड श्री वैष्णव बैरागी समाज आष्टा ने भगवान् नरसिंह प्राकट्योत्सव पर भव्य महा आरती का किया आयोजन

भगवान नरसिंह प्राकट्योत्सव पर भव्य महा आरती का आयोजन सम्पन्न हुआ । शाम 7:00 बजे
विश्राम गृह के सामने अलीपुर आष्टा में आयोजित कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा मुख्य रूप से शामिल हुए।


सर्वप्रथम भगवान् नरसिंह का महा अभिषेक,पूजा, अर्चना, आरती, उपरान्त महा आरती का भव्य आयोजन रखा गया । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाड़ा, हरेंद्र सिंह ठाकुर, कमलेश जैन,जुगल मालवीय, हरि दास बैरागी, मोहन दास बैरागी, नर्मदा दास नानू बैरागी,तहसील अध्यक्ष मुकेश बैरागी,नगर अध्यक्ष मनोहर बैरागी, पुजारी संघ अध्यक्ष विष्णु दास बैरागी,

युवा अध्यक्ष के डी बैरागी,ओम बैरागी, निर्मल बैरागी, संतोष वैष्णव, रवीन्द्र वैष्णव, सुनील बैरागी,भगवान् दास बैरागी , राहुल बैरागी सिद्दीकगंज, राजेश बैरागी,विनोद बैरागी, अमन बैरागी, महेश बैरागी,भविष्य वैष्णव, वेदान्त वैष्णव, भवानीशंकर शर्मा एवम् अखंड श्री वैष्णव बैरागी समाज आष्टा उपस्थित हुए ।

“श्रीगौड़ ब्राह्मण परिवार आष्टा की सामाजिक बैठक संरक्षक सुरेशचन्द्र जोशी के निवास पर हुई”

आज रात्रि में श्री गोड ब्रह्मण परिवार आष्टा की सामाजिक बैठक आयोजित की गई जिसमे सामाजिक समिति का गठन सभी की सहमति से किया गया एवं समाज का मिलन समारोह हेतु तारीख व स्थान का चयन किया गया । आगामी 2 जून मिलन समारोह की तारीख तय की गई।

बैठक में समाज हित हेतु अनेको सुझाव समिति के सामने रखे गए जिस पर समिति के सदस्यों एवं संरक्षकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए । आज आयोजित हुई बैठक में परिवार के सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए

संगठन को मजबूत करने एवं समाज में अनेको कमियां हैं उन्हें दूर करने का प्रयास करने की बात कही । सभी लोगों ने एक साथ मिलकर सामाजिक हित मे कार्य करने की बात कही । समाज उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे वही समाज की प्रतिभाओं को भी आगे लाया जाएगा ।

आगे आने वाले कार्यक्रम में सामाजिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा । उक्त बैठक में संरक्षक सुरेश चंद्र जोशी, हरि नारायण शर्मा ( डोडी), हरि नारायण शर्मा ( जावर), प्रेमनारायण शर्मा, कांति लाल जोशी, द्वारका प्रसाद जोशी, मनोहर लाल शर्मा व कैलाश शर्मा सहित युवा साथी समस्त सामाजिक बंधू उपस्थित रहे।

You missed

error: Content is protected !!