Spread the love

आष्टा । राजश्री कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज आष्टा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में किया गया था। प्रतिभा खोज परीक्षा में अव्वल आए विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संचालक श्री बी.एस. परमार द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।

पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम मे तनु आर्य पिता राकेश आर्य शास. स्कूल सेवदा ने प्रथम पुरस्कार के रूप में लैपटॉप प्राप्त किया। मोहन सोलंकी पिता गिरधारी लाल, शास. स्कूल खजूरिया कासम दूसरे स्थान पर रहे जिन्हें पुरस्कार के रूप में पर्सनल कंप्यूटर प्राप्त हुआ।

तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले जगदीश चंद्रवंशी पिता श्री बाबूलाल शास. स्कूल पोलाय कला जिन्हें स्मार्ट टी.वी. पुरूस्कार के रूप मे दी गई। विनय प्रजापति पिता सुदेश प्रजापति सीएम राइस हाई सेकेंडरी स्कूल आष्टा चौथा स्थान प्राप्त कर पुरस्कार के रूप में स्मार्टफोन प्राप्त किया।

अमन चौधरी पिता राजेंद्र चौधरी ने भी चौथा स्थान प्राप्त किया जिन्हें पुरस्कार के रूप में स्मार्टफोन दिया गया। 5वे स्थान पर युवराज पिता अरुण कुमार शास. मॉडल स्कूल आष्टा रहे जिन्होंने स्मार्टफोन मिला । आकाश गोयल पिता रेवाराम गोयल सी.एम राइस आष्टा ने छठा स्थान प्राप्त किया जिन्होंने पुरस्कार के रूप में साउंड सिस्टम प्राप्त किया।अभिषेक मेवाडा शास. स्कूल सामरदा ने 7वां स्थान प्राप्त किया और पुरस्कार के रूप में साउंड सिस्टम प्राप्त किया।

सुनील राय पिता गोपालसिंह शासकीय मॉडल स्कूल आष्टा ने आठवां स्थान प्राप्त किया और पुरस्कार के रूप में साउंड सिस्टम प्राप्त किया। सचिन मेवाड़ा पिता जीतमल मेवाड़ा शासकीय सीएम राइस स्कूल आष्टा जिन्होंने 9वा स्थान प्राप्त कर पुरस्कार के रूप में साउंड सिस्टम प्राप्त किया। अंकुश बागदिया पिता संतोष शासकीय सी.एम राइस स्कूल आष्टा में दसवां स्थान प्राप्त किया

और 11 से 15 स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को की-पैड मोबाइल पुरूस्कार के रूप में दिए गए। इसी क्रम अनुसार दिव्या चौहान पिता हरि सिंह चौहान सरस्वती स्कूल आष्टा ने 11 स्थान प्राप्त किया शिवांगी शर्मा पिता संदीप शर्मा सरस्वती स्कूल आष्टा 12वा स्थान पर रही कोमल विश्वकर्मा पिता जीवन सिंह विश्वकर्मा सी.एम. राइस स्कूल जावर ने 13वा स्थान प्राप्त किया,

सचिन बकोरिया पिता गोविंद सी.एम राइस आष्टा 14वे स्थान पर रहे , क्रिश गोयल पिता विजेंद्र सिंह सी.एम राइज स्कूल आष्टा ने 15 वा स्थान प्राप्त किया। 16 से 20 तक स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को डॉक्यूमेंट फाइल पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई । विकास दंगोलिया पिता संतोष दंगोलिया शासकीय सीएम राइस स्कूल आष्टा ने 16वा स्थान प्राप्त किया।

खुशी जैन पिता नीरज जैन शासकीय सीएम राइज स्कूल आष्टा ने 17वा स्थान प्राप्त किया। विकास पिता बाबूलाल सी.एम. राइज स्कूल आष्टा 18वे स्थान पर रहे गौतम सिमसेलिया पिता रमेश चंद्र शास. स्कूल अरनिया कला 19वे स्थान पर रहे। सिमरन वर्मा पिता मुकेश वर्मा शास. स्कूल सेवदा ने 20वां स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 21 से 50वे स्थान तक के सभी विद्यार्थियों को दीवार घड़ी पुरस्कार के रूप में दी गई 51 से 100 तक सभी विद्यार्थियों को पेन व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया 100 से अधिक शेष सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गयए । प्रतिभा खोज परीक्षा में शासकीय व अशासकीय 46 स्कूल से लगभग 850 विद्यार्थी शामिल हुए ।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रतिभागी विद्यार्थी पालकगण महाविद्यालय विद्यार्थी एनएसएस के स्वयंसेवक व महाविद्यालय स्टाफ मे महाविद्यालय संचालक श्री बीएस परमार प्रभारी प्राचार्य अर्जुन परमार मीडिया प्रभारी मनोज कमलोदिया ओमप्रकाश मेवाड़ा सविता बैरागी प्रहलाद मेवाड़ा राहुल सेन रामवती मेवाड़ा पुष्पा मेवाड़ा द्वारका प्रसाद करमोदिया भैयालाल वर्मा मनीष सोलंकी अखिलेश सक्सेना दीपिका जाधव पूजा मेवाड़ा पूजा परमार माया मेवाड़ा हिमांशु झवर ममता तिवारी कविता भूतिया रवि मेवाड़ा बहादुर सिंह अरविंद यादव रीना यादव शिवराम परमार रीना चौरसिया अरिहंत जैन तेजसिंह ठाकुर व महेश ठाकुर उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!