आष्टा । कुछ दिनों पूर्व क्षेत्र में गिरे मावठे के कारण आदि खाली हो चुकी पार्वती नदी एक बार फिर लबालब भरा गई। भीषण गर्मी में हर कोई इसमें नहाने के लिये लालायित रहता है। आज नगर की पार्वती नदी में नहाने आये एक युवक की गहरे पानी मे जाने के कारण डूबने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार जो युवक नहाने आया था,जिसकी डूबने से मौत हो गई उसका नाम नागु सिंह पारदी उम्र 40 साल बताया गया है। मृतक ग्राम दीपलाखेड़ी का बताया गया है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची है,नपा की वोट,गोताखोर डूबे युवक की खोज में जुटे हुए है। घटना नदी के उस पार रेस्टहाउस वाले घाट की बताई गई है।
डूबे युवक की खोज के लिये पुलिस प्रशासन ने एसडीआरएफ को बुलाया है जो कुछ ही देर में आष्टा पार्वती नदी पर पहुचने वाली है। मौके पर आष्टा पार्वती थाना पुलिस उपस्तिथ है।