आष्टा । शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आष्टा में बोर्ड परीक्षा परिणाम में ,कक्षा दसवीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र सुमित फुलवान कक्षा 10 ने 94.02% अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया ।
इसी प्रकार सत्यम सेन और प्रियांशु वर्मा ने 91% अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा कुमारी स्नेहा मेवाड़ा ने 88% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय में कुमारी माया मेवाड़ा और कला संकाय में सुनील राय ने 89.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सुमित मेवाड़ा विज्ञान संकाय 88% अंको से द्वितीय स्थान और युवराज सोलंकी कला संकाय 86% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे ।
उनकी इस उपलब्धि पर संस्था प्राचार्य सी. एल. पेठारी एवं समस्त स्टाफ द्वारा सम्मान करते हुए बधाई दी गई और उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
“निर्मित ठाकुर ने पाये 92% अंक”
आष्टा नगर के दिनेश ठाकुर के बेटे निर्मित ठाकुर ने 12वीं कक्षा में 92% अंक ला कर परिवार का और सिंधी समाज एवं स्कूल एस. कॉन्वेंट का नाम रोशन किया