आष्टा । गुड़ी पड़वा के पावन पर्व दिनांक 9 अप्रैल को श्री मानस भवन के विशाल प्रांगण में अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर आष्टा अंचल के धार्मिक जन को आनंदित करने वाले श्री कालूराम बामनिया को 22 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में राष्ट्रपति महामहिम श्री मति द्रोपदी मुर्मू ने अपने कर कमलों से श्री बामनिया को प्रतिष्ठित पुरुस्कार पदमश्री से सम्मानित किया है।
समीप के नगर टोंक खुर्द सोनकच्छ के निवासी श्री बामनिया कबीर भजनों के गायन में प्रसिद्ध है । गुड़ी पड़वा पर्व पर प्रभु प्रेमी संघ के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में सुंदर प्रस्तुति पश्चात उनको राष्ट्र स्तर पर सम्मानित किए जाने पर प्रभु प्रेमी संघ ने उनको बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया था।
प्रभु प्रेमी संघ के डाक्टर राजेंद्र मालवीय भजन गायक ने कहा की स्वामी अवधेशानंद जी महाराज के संपर्क और समन्वय से आष्टा में उच्च कोटि के कलाकार तथा अन्य विधा के प्रतिष्ठित जन आते है और आष्टा को धर्म मय बनाते है ।