आष्टा । जहां का व्यापारी मेहनती, दूर दृष्टि वाला एवं कम मुनाफे पर अधिक व्यापार करने की सोच रखता हो निश्चित रूप से उस क्षेत्र का व्यापार व्यापारियों की कड़ी मेहनत के कारण दिन दूना और रात चौगाना प्रगति करता है ।
व्यापारियों की इस सोच के कारण ही उस क्षेत्र का व्यापार व्यवसाय भी उन्नतशील और प्रगतिशील होता है तथा उस क्षेत्र की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है । और यह सब गुण आष्टा के व्यापार और व्यापारियों में है । यही कारण है कि आज आष्टा सीहोर जिले में भरपूर राजस्व देने के साथ-साथ, व्यापार का सबसे बड़ा व्यापारिक क्षेत्र माना जाता है ।
इस क्षेत्र के व्यापारियों की कड़ी मेहनत एवं उनके द्वारा ईमानदारी से किए जाने वाले व्यापार को में नमन करता हूं । यह कहना है
आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर का जो उन्होंने रात्रि में गीतांजलि गार्डन में कपड़ा एवं रेडीमेड व्यापारी संघ द्वारा आयोजित स्नेह मिलन एवं अतिथियों व वरिष्ठजनो के सम्मान समारोह में व्यापारियों के बीच अपने उद्बोधन के माध्यम से व्यक्त किये ।
विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि मुझे यह जानकर बड़ी खुशी है की आष्टा में लगभग 25 से अधिक व्यापारी संगठन अपने-अपने संगठनों के माध्यम से अपने व्यापारियों के हित में एवं उनकी समस्याओं को लेकर हमेशा जागरूक रहते हैं ।
वहीं इन सभी संगठनों का एक व्यापार महासंघ भी गठित है। आज जिस कपड़ा एवं रेडीमेड व्यापारी संघ द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया इसमें आष्टा क्षेत्र के लगभग 200 से अधिक व्यापारी जुड़े हैं ऐसा बताया गया।
मैं सभी व्यापारी संगठनों एवं व्यापार महासंघ के समस्त संगठनों के अध्यक्षों-सदस्यों को आश्वासन देता हूं की आष्टा में किसी भी व्यापारी संगठन के सदस्य को अगर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो तो आपका विधायक आपके साथ आपकी समस्याओं के साथ कंधे से कंधे मिलाकर के खड़ा है ।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा, भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अंजनी विशाल चौरसिया ने भी संबोधित किया एवं अपने विचार रखे।
इस अवसर पर आज व्यापारियों ने नगर के प्रमुख व्यापारी क्षेत्र बुधवारा,बाजार,गंज में शुलभ शौचालय की बड़ी समस्या से नपा अध्यक्ष एवं विधायक के सामने रखी। दोनो ही जनप्रतिनिधियों ने व्यापारियों को भरोसा दिया की आपकी उक्त मांग का जल्द निराकरण किया जायेगा । नपा अध्यक्ष ने इस समस्या के निदान में जो एक बड़ी कठिनाई आती है उससे भी व्यापारियों को अवगत कराया।
कपड़ा एवं रेडीमेड व्यापारी संघ के अध्यक्ष आलोक आर्य ने उपस्थित सभी अतिथियों का एवं व्यापारी बंधुओ का शब्दों के माध्यम से स्वागत एवं अभिनंदन किया । आज आयोजित इस कार्यक्रम में कपड़ा एवं रेडीमेड व्यापारी संघ द्वारा मंचासीन सभी सम्मानित अतिथियों विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुमार राय सिंह मेवाडा,
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष श्रीमती अंजनी विशाल चौरसिया, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रूपेश राठौर, सुशील संचेती, नरेंद्र गंगवाल, समाजसेवी कैलाश दादा जय श्री,दिनेश सोनी,प्रभात धाड़ीवाल का स्वागत और सम्मान किया वहीं नगर के समस्त वरिष्ठ पत्रकारों का भी इस अवसर पर स्वागत और सम्मान किया गया एवं नगर के वरिष्ठ पत्रकारों,समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये ।
कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र पोरवाल द्वारा किया गया कार्यक्रम पश्चात कपड़ा एवं रेडीमेड व्यापारी संघ के चुनाव हुए जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष आलोक आर्य ने अपने कार्यकाल में सभी व्यापारियों द्वारा दिए गए सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया एवं चुनावी प्रक्रिया में मनोज साहू को आगामी कार्यकाल हेतु कपड़ा एवं रेडीमेड व्यापारी संघ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया ।