Spread the love

आष्टा । पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग और अनुविभागी अधिकारी (पुलिस )श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे के नेतृत्व में लगातार आज दूसरे दिन भी आष्टा पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई ।


इस कार्यवाही में मुख्यतः जिन बुलेट मोटरसाइकिलों में वाहन चालक पटाखे फोड़ने वाला मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर बुलेट चलाते पाए गए । उन बुलेट मोटरसाइकिलों के साइलेंसर थाने पर बदलवाकर ओरिजिनल साइलेंसर लगवाने के उपरांत विधिवत चालानी कार्रवाई करने के बाद ही छोड़ा गया ।

कार्यवाही में आज 03 बुलेट जिनके नंबर MP37 ZA 4965 चालक चंद्रपाल सिंह , बुलेट क्रमांक MP09 LN 3544 चालक दिनेश चंद्र, बुलेट क्रमांक MP37 ZD 1644 चालक जितेंद्र राठौर पर चालानी कार्यवाही की गई । पुलिस ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि उक्त कार्रवाई निरंत जारी रहेगी।

error: Content is protected !!