Spread the love

आष्टा । नगर की अग्रणी शिक्षण संस्था माॅडर्न पब्लिक हा. से. स्कूल जिसने लगातार दसवी बार भी सफलता का परचम लहराया है। कक्षा-10वीं एवं 12वीं के छात्र/छात्राओं ने एक बार फिर सवर्श्रेष्ठ अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वही छात्र राजकुमार मेवाड़ा ने 85.6 % अंक प्राप्त कर कक्षा 12वीं में पूरी कक्षा में सवर्श्रेष्ठ अंक अजिर्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा छात्र सूयर्प्रताप सिंह राजपूत ने 94.2 % अंक प्राप्त कर कक्षा 10वीं में पूरी कक्षा में सवर्श्रेष्ठ अंक अजिर्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वहीं संस्था के कक्षा-10वीं व 12वीं के 60 % से उपर अंक अजिर्त करने वाले छात्र/छात्राओं में कक्षा-10वीं में सूयर्प्रताप सिंह राजपूत 94.2, तनु मेवाड़ा 91.6, यश सेन 91.4,आरती परमार 90.6, अनुष्का करमोदिया 90.6, अदिति पटेल 87.4, गरिमा अजनेरिया 87.4, अभिनव सिंह 86.8, प्रियंका पटेल 85.8, श्रष्टि 85.2, अनीश शाह 84.8, समीक्षा परमार 82.4, तनु वर्मा 81.4, गौरव मितवाल 80.8, दिशा ठाकुर 79, प्रियांषी पटेल 79, अनामिका परमार 76.4, शिवराज परिहार 75.6, प्रवीण कुमार 73.8, काजल पटेल 73.4, हर्ष परमार 72.8,

दिव्यानी वमार् 72.2, सूरेन्द्र परमार 71.4, कृष्णा सिंह 70.6, दिक्षा परमार 70.6, नैतिक विष्वकर्मा 69.6, आयर्न परमार 69, कुनाल सोनी 68.8, तरूण चंद्रवंशी 68, शिवराज वर्मा 67.4, राजीव मालवीय 66.6, आयुष पाटिदार 66.6, आरव परमार 66.6, महक वर्मा 66.6, कृष्णा मंडोरिया 65, शिवम दंगोलिया 64.6, निखिल चंद्रवंशी 63.8, पायल परमार 62.8, आयर्न पाटिदार 62.6, अवीश पटेल 62.2, हषिर्ता परमार 61.6, शुभम मालवीय 61.6, दीपक मालवीय 61.4, शिवम मितवाल 60.8, विशाखा परमार 60.2, शिवम पाटिदार 60 % अंक पाये।


कक्षा-12वीं में, राजकुमार मेवाड़ा 85.6, देवेन्द्र सिंह ठाकुर 85, जया वर्मा 84.6, गौतम मेवाड़ा 82.8, अनमोल भाटी 82.4, अंशिका सिंह 80.8, सुमित वर्मा 79, आलोक मालवीय 78.6, अनमोल ठाकुर 78.2, विजेन्द्र सोलंकी 78,पूर्णिमा मेवाड़ा 77.2, विशाल मालवीय 74.4, पियुष पाटिदार 73, अनुराग वर्मा 72.2, चेतना परमार 71.2, आयर्न मालवीय 70.8, आयुष परमाल 70.4, आयुष सोलंकी 69.2, रिंकु यादव 68.4, प्रवीण परमार 67.8, आयुष विश्वकर्मा 67.6, योगेश वधर्न 67.4, प्रियंका मालवीय 67.4, औजष तिवारी 67.2, नितिन तौमर 67.2, काजल परमार 66.6, दिक्षा ठाकुर 65.8, नन्दनी सितोलिया 65, बुलबुल मेवाड़ा 64.6, श्रष्टि परमार 63.8, नेहा मलासिया 62.8, अजय धनवाल 62, अषिर्ल मेवाती ने 60% अंक पाये।

सभी सफल छात्र/छात्राओं को अधिक अंक अजिर्त करने पर स्कूल के संचालक मंडल व शाला परिवार के मार्ग दर्शक शंकर लाल परमार, कुंवर लाल परमार,भीम सिंह ठाकुर, स्कूल समिति अध्यक्ष अभिषेक परमार, प्राचार्य अमित यादव, उपप्राचार्य विकास चौरसिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, तेजराज मेवाड़ा, संदीप जोशी, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवां, पंकज ठाकुर, राजपाल साहू, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, कविता ठाकुर, करिश्मा चौपड़ा, अंजली चौरसिया, अंजु नावड़े, रचना ठाकुर, स्मिता ठाकुर, नीता सक्सेना, हेमलता पाटीदार, मौसमी बक्सी, श्वेतान्षु ठाकुर, ईशा जैन, इतिका चौहान आदि ने बधाई दी व इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

You missed

error: Content is protected !!