आष्टा । माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र भोपाल द्वारा वर्ष 2023-24 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। शिक्षा मंडल द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के आधार पर सीहोर जिले ने हाईस्कूल एंव हॉयर सेकेण्ड्री परीक्षा में 7 वॉ स्थान प्राप्त किया।
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिले का शिक्षण स्तर बेहत्तर बनाने के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय तौमर बताया कि दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड के परीक्षण परीणम घोषित होने के उपरांत जिले के हाईस्कूल एवं हॉयर सेकेण्ड्री में सीहोर जिले ने प्रदेश में 07 वॉ स्थान प्राप्त किया हे।
राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में हाईस्कूल में श्लोक प्रजापति नूतन बाल विद्या मंदिर सीहोर ने 488 अंक लेकर सातवाँ स्थान प्राप्त किया। हॉयर सेकेण्ड्री की प्रावीण्य सूची में सीहोर जिले के 3 छात्रों ने विभिन्न संकायो में अपना स्थान बनाया।
कला समूह में सुमित नागर शा. सी एम राईज उमावि इछावर 478 अंक लेकर नौवां स्थान, वाणिज्य समूह में राज रावत विद्यासागर अकादमी भैरूंदा, 477 अंक लेकर सातवाँ स्थान, कृषि समूह में राधवेन्द्र निमोदा शा. सी एम राईज उमावि भैरूंदा ने 471 अंक लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया।
“आष्टा का परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा”
विकास खंड शिक्षा अधिकारी अजबसिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि आष्टा का परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा हैं । हाई स्कूल में दर्ज 6772 में उत्तीर्ण का प्रतिशत 66%रहा इसी प्रकार 12 वी में दर्ज 5655में उत्तीर्ण का प्रतिशत 76 % रहा । गत वर्ष की तुलना में 12 वी का परीक्षा परिणाम 11% अधिक रहा,उसी तरह 10 वी का परीक्षा परिणाम 7% कम रहा।
“अक्षिता रावत ने पाये 95% अंक”
अक्षिता रावत पुत्री महेंद्र रावत ने नगर के एक प्राइवेट स्कूल में अध्ययन कर उच्च अंक प्राप्त किये। अक्षिता रावत ने 95% विद्यालय में सबसे अधिक अंक प्राप्त करके परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया है।
“जिले की टॉप टेन सूची में आष्टा सबसे ऊपर,सूची में 10 में से 5 नाम आष्टा के”
मुस्कान दावरिया, बधाई
आज 10 वी,12 वी बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित हुए,कई के चेहरे खिले, कई थोड़े कम खुश हुए तो कुछ के चेहरे उतरे। आज जिले की जो हायर सेकेंडरी की टॉप टेन की सूची जारी हुई उसमे 5 विद्यार्थी आष्टा अनुविभाग के है।
श्रेया गुप्ता,बधाई
उसमें भी सबसे अधिक 3 नगर की सबसे बड़ी शासकीय शिक्षण संस्था सीएम राइज स्कूल के है। इन तीनो विद्यार्थियों ने आष्टा नगर को गौरान्वित किया है । सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य सितवत खान ने बताया की सीएम राइज के तीन विद्यार्थी जिले की घोषित टॉप टेन की सूची में शामिल है।
आशीष/जगदीश,बधाई
इसमें प्रथम स्थान पर मुस्कान दावरिया पिता राजाराम दावरिया, श्रेया गुप्ता दिलीप गुप्ता पांचवे स्थान पर एवं आशीष पिता जगदीश आठवें स्थान पर रहे है। पूरे विद्यालय परिवार में आज खुशी छाई है। एवं सभी ने सभी को बधाई दी है।