Spread the love

आष्टा। धर्म क्षेत्र में आमंत्रण -निमंत्रण का इंतजार नहीं करें। पिड़ावा, सुसनेर से हम कुंडलपुर जा रहें थे, शुजालपुर में आष्टा के भक्त आएं,आप लोगों के भाव देखकर हमने दूरी नहीं देखी।गुरु भूतबलि सागर महाराज ने आष्टा में समाधि लेकर आष्टा को एक तीर्थ क्षेत्र बना दिया है। होली की दूज पर यहां हर साल गुरु मेला लगे। गुरुदेव मुनिश्री भूतबलि सागर महाराज के गुणों को सुनाएं।पचास साल की साधना आष्टा में पूज्य गुरुदेव मुनिश्री भूतबलि सागर महाराज ने उड़ेल दी है।


उक्त बातें नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर विराजित पूज्य गुरुदेव मुनिश्री भूतबलि सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि सागर महाराज ने गुरु मंदिर भूतबलि सागर महाराज के समाधि स्थली स्मारक के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कही।


मुख्य शिलान्यास के लाभार्थी दिलीप कुमार- मधु देवी गोधा के सुपुत्र दीपेश -रुपाली,भिनी,मीत गोधा थे। ब्रह्मचारिणी मंजुला दीदी एवं पंडित भागचंद शास्त्री देवास वालों के द्वारा मंत्रोचार के साथ शिलान्यास समारोह कराया गया।

चार कोनों में शिला के लाभार्थी महेंद्र कुमार, राकेश कुमार ,संतोष कुमार जैन जादूगर परिवार,निर्मल कुमार ,संदीप कुमार, संजय कुमार, शरद कुमार जैन पोरवाल बुधवारा,नीलेश छाबड़ा देवास एवं शैलेष जैन नेमिनगर इंदौर रहे। उपस्थित समाज जनों ने स्वर्ण, रजत एवं तांबे की ईट आदि भी अर्पित की।पाग प्रक्षालन जीतमल जैन, मनोज जैन, विकास जैन, शास्त्र भेंट के लाभार्थी पवन कुमार अवी जैन, निलेश छाबड़ा देवास, मुकेश बडजात्या रहे।
निर्विकल्प मार्ग है,राम नवमी और महावीर जयंती भी मनाएंगे।

गुरुदेव ने हमें जगाया और आप लोगों को भी। आपको और हमें चलाने वाले गुरु ही है। समाधि के दर्शन आप और हमने किए। मुनि सागर महाराज ने कहा आष्टा का केंद्र बिंदु किला मंदिर है। सम्मेद शिखर के समान है। पिड़ावा, सुसनेर से हम कुंडलपुर जा रहें थे, शुजालपुर में आष्टा के भक्त आएं,आप लोगों के भाव देखकर हमने दूरी नहीं देखी,आष्टा आएं,50 साल की तपस्या को गुरु भूतबलि सागर महाराज ने आष्टा में समाधि लेकर आपको एक तीर्थ क्षेत्र बना दिया है।इस अवसर पर काफी संख्या में समाज जन एवं बाहर से पधारे गुरु भक्त उपस्थित थे।

“मुनि संघ पुण्य सागर महाराज का भव्य मंगल प्रवेश कल, समाज जन सहित नगर वासी करेंगे अगवानी”

आष्टा की पावन भूमि पुनः कल 16 अप्रैल मंगलवार को धन्य होने जा रही है।आष्टा क्षेत्र के भंवरा के नगर गौरव परम पूज्य चतुर्थ पट्टाचार्य आचार्य श्री 108 अजीत सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य पूज्य मुनि श्री 108 पुण्य सागर जी 19 पिच्छि ससंघ का नगर प्रवेश कल प्रातः कॉलोनी चौराहा से होगा।
मंगलवार 16 अप्रैल को सुबह 8 बजे नगर आष्टा में मुनिश्री पुण्य सागर महाराज ससंघ नगर प्रवेश होगा ।

आगवानी शोभायात्रा कॉलोनी चौराहा से गल चौराहा से बुधवारा खण्डेलवाल चौराहा से ओम शांति मार्ग से बड़ा बाजार होते हुए श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पहुंचेगी।
श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति व श्री मुनि सेवा संघ समिति ने मुनि संघ की मंगल आगवानी में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।

You missed

error: Content is protected !!