आष्टा । भारत के संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती आज नगर में धूमधाम से मनाई गई l वार्ड क्रमांक 13 स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर रायसिंह मेवाड़ा मित्र मण्डल द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई l इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, कृपालसिंह पटाड़ा, लखन पाटीदार, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खा, पार्षद डॉ सलीम खान,तारा कटारिया, उमेश शर्मा, आरिस अली, बाबूलाल मालवीय, जुगलकिशोर मालवीय, कमल ताम्रकार, गोविन्द चौहान,राठौर जी आदि उपस्थित थे
वही मालवीय नगर स्थित बाबा साहेब अम्बेडकर प्रतिमा पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षद रवि शर्मा, डॉ सलीम खान, तेजसिंह राठौर सहित अन्य लोगो द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गयाl इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर जिन्हें लोग बाबासाहेब अंबेडकर के नाम से भी जानते हैं, उनकी जयंती देश भर में मनाई जाती है। उनकी पहचान एक न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक के रूप में होती है।
डॉ. बी.आर. अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। बाबासाहेब संविधान निर्माता और आजाद भारत के पहले कानून मंत्री के रूप बने। भारत के संविधान के एक प्रमुख वास्तुकार, अम्बेडकर ने महिलाओं के अधिकारों और मजदूरों के अधिकारों की भी वकालत की। उनके योगदान को देखते हुए हर साल उनके जन्मदिन को अंबेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है।