Spread the love

“पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का अनुसूचित जाति मोर्चा ने किया स्वागत श्री चौहान ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन”

भारतीय जनता पार्टी आष्टा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में आष्टा आए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद आष्टा से खातेगांव कन्नौद जाते वक्त कन्नौद रोड पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चे के अध्यक्ष मनोहरसिंह मालवीय के नेतृत्व में मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का भव्य स्वागत और सम्मान किया । श्री शिवराजसिंह चौहान अपने वाहन से उतरे तथा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया ।

इस अवसर पर देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी महेंद्रसिंह सोलंकी, भारतीय जनता पार्टी सीहोर जिले के अध्यक्ष रवि मालवीय,आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर भी उपस्थित थे । अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष मनोहरसिंह मालवीय में बताया कि इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चे के कार्यकर्ता तेजसिंह चोहान फूडरा, नारायण सिंह कलाकार खड़ी, शोभालासिंह शेखुखेड़ा,मांगीलाल पूर्व सरपंच झीलेला, बाबूलाल राणा मंडल अध्यक्ष मैना, मानसिंह, जीवन सिंह, रेवाराम, तुलसीराम, कालू सिंह, फूल सिंह, गोविंद सिंह कवटिया, आसाराम ग्वाली,बोन्द्रसिंह पूर्व सरपंच, करणसिंह पचलसिया, आत्माराम सोलंकी,नरबदसिंह धरमपुरी, मांगीलाल करनजा कुरावर, अमर सिंह साहेब, हरि नारायण साहेब मुरावर, देवनारायण मालवीय मालीखेड़ी, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर मोर्चे के सभी कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का साफा बांधकर मोर्चे की ओर से स्वागत और सम्मान किया ।

“आष्टा में मनाई गई मां कर्मा की 1008 वी जयंती समाज बंधुओ ने दी एक दूसरों को बधाई,नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा”

नगर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां कर्मा की 1008 वी जयंती धूमधाम के साथ बनाई गई नगर के प्रमुख मार्गो से मां कर्मा की शोभायात्रा निकल गई । जिसमें समाज के महिला पुरुष बच्चे युवक युवतिया तरह-तरह की पोशाकें पहने शोभायात्रा में शामिल रहे । बैंड बाजा के साथ ढोल धमाकों की थाप पर खूब झूमे नाचे । जुलूस में तरह-तरह की वेशभूषा पहने लोग जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे वहीं दूसरी ओर शोभायात्रा का हिंदू उत्सव समिति सहित अनेको को सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया।
जुलूस का समापन स्थानीय साहू मैरिज गार्डन में संपन्न हुआ जहां पर समाज बंधुओ द्वारा समाज उत्थान के लिए उद्बोधन दिया गया । साथ ही युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए समाज के काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। अध्यक्ष कमलेश साहू, दिनेश मनीष साहू, जितेंद्र साहू, अनु साहू, मंडी अध्यक्ष रूपेश राठौर, अंकित भारत साहू, सतीश शैलेंद्र साहू, विजय जैन, शैलेंद्र राजा सभी उपस्थित रहे ।

“पुलिस के कर्मचारियों को आदर्श आचार संहित के पालन एवं ईडीसी का दिया प्रशिक्षण”

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने सभी संबंधित विभागों को लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत आदर्श आचार संहिता का पालन करने एवं मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में जनपद पंचायत आष्टा में पुलिस विभाग के कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता के पालन करने एवं निर्वाचन प्रक्रिया एवं ईडीसी पर विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर एसडीओपी श्री आकाश अमलकर सहित पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों मौजूद थे।

“आज जिला प्रेस क्लब सीहोर ब्लाक इकाई भैरुंदा के तत्वाधान में पत्रकार सम्मान समारोह”

जिला प्रेस क्लब सीहोर ब्लाक इकाई भैरुंदा के तत्वाधान में शनिवार को पत्रकार सम्मान सम्मान समरोह का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष पूर्व नपाध्यक्ष राकेश राय, क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी वरिष्ठ पत्रकार रघुवर दयाल गोहिया, एआर शेख मुंशी, धर्मेन्द्र यादव, मनोज दीक्षित मामा आदि की उपस्थित में पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पत्रकार लक्ष्मीनारायण अग्रवाल ने बताया कि शनिवार की सुबह ग्यारह बजे पत्रकार सम्मान कार्यक्रम का आयोजन भैरुंदा के सर्व मंगल गार्डन इंदौर रोड पर किया जाएगा। उन्होंने सभी पत्रकार साथियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

You missed

error: Content is protected !!