Spread the love

आष्टा। पीढ़ीयो से कांग्रेस के साथ रहे प्रसन्न कुमार बनवट परिवार ने आखिर कर भाजपा की रीति,नीति उसके कार्य,विकास,योजनाओ से प्रभावित होकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्तिथि में भाजपा में शामिल हुए।

निवास पर आये पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सांसद उम्मीदवार महेंद्रसिंह सोलंकी,विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,

जिला अध्यक्ष रवि मालवीय की उपस्तिथि में पूरे बनवट परिवार को भाजपा का अंगवस्त्र पहना कर उनेह भाजपा में शामिल किया,मिठाई खिलाई।

उपस्तिथ सभी नेताओं ने श्रीमति विजया बनवट,राजेश बनवट सभी सभी सदस्यो को दुपट्टा डाल कर मिठाई खिलाई ओर

भाजपा में स्वागत किया। अपने निवास पर आये पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का बनवट परिवार की श्रीमती विजया बनवट ने स्वागत सम्मान किया।

पूर्व सीएम ने बेटी को दुलार कर आशीर्वाद दिया। वही भाजपा परिवार मे आने के लिए उनका स्वागत भी किया।

स्मरण रहे आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर की पहल पर नगर सहित आष्टा विधानसभा के कई ग्रामो के करीब 200 कांग्रेसी कार्यकर्ताओ इस ही दिन भाजपा मे शामिल हुए थे। आ रहे है।

You missed

error: Content is protected !!