Spread the love

आष्टा । आष्टा के ग्रामीण क्षेत्र में लगातार तेंदुए का मूवमेन्ट बना हुआ है। अभी तक कई ग्रामो में वो देखे जा चुके है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है की वो एक नही कई है। कई ग्रामो में तेंदुए ने जानवरो को भी अपना शिकार बनाया है। वन अमले ने भी पिंजरे रख कर उनेह पकड़ने के प्रयास किये लेकिन सफल नही हो पाये।

रात्रि में अब तेंदुआ सिद्दीकगंज के आस पास देखा गया। ग्रामीणों ने इसकी पुष्टि भी की है। रात्रि में जागरूक नागरिको ने सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना कर जागरूक भी किया है। सिद्दीकगंज से 2 किमी दूर शमशान वाले रास्ते के आगे नहर के पास तेंदुआ ग्राम के मुकेश गेहलोत को दिखा उसने मोबाइल में उसे कैद भी किया।

ग्राम के लोग उधर जाते आते रहते है इस लिये सूचना जारी कर उनेह सावधान भी किया गया। वन विभाग को इस मामले को संज्ञान में लेना चाहिये। ग्रामीणों ने जो सूचना जारी की वो इस प्रकार थी

“आम सूचना:-सिद्दीकगंज से 2 km दूर मसानिया वाले रास्ता रोड पर जहा पर खतम होता है वहा पर नहर के पास चीता है अभी अभी मुकेश गहलोत को दिखा है कृपया खेत पर जाने वाले व्यक्ति सावधानी पूर्वक जाए…धन्यवाद..????”

You missed

error: Content is protected !!