Spread the love

आष्टा । आज दिनांक 02.04.2024 को थाना प्रभारी पार्वती श्री चिन्मय मिश्रा को सूचना प्राप्त हुई की एक बच्चा जिसकी उम्र करीबन 13-14 साल जो मंदबुध्दि का है जो नाम पता ठीक ठंग से नही बता पा रहा है । ग्राम खडीहाट में हाटबाजार लगने वाले स्थान पर घुम रहा है ।

सूचना की तस्दीक व अबोध बच्चे को माता पिता को सुपुर्द करने हेतु तुरन्त घटना स्थल पर अपनी टीम लेकर रवाना हुए । ग्राम खडीहाट से बच्चे को लेकर थाना आये व नाम पिता का नाम व निवास स्थान के बारे में पुछने पर मंदबुध्दि का बालक होने से

अपना नाम व परिजन का नाम ठीक तरिके से नही बता पा रहा था तथा थाना प्रभारी व स्टाफ के द्वारा सोशल मीडिया के लोकल सूचना ग्रुप पर बच्चे की फोटो शेयर की व आस पास के ग्राम सरपंच, कोटवार, व पुलिस स्टेशन में सूचना दी गई ।

लगभग 01 घण्टे बाद सूचना सुचना प्राप्त हुई की उक्त मंद बुध्दि बालक जो ग्राम गोपालपुर का रहने वाला है । सुचना की तस्दीक की गई एंव ग्राम पंचायत सरपंच एंव ग्राम कोटवार ग्राम गोपालपुर के द्वारा होना बताया । एंव पुछने पर मंदबुध्दि बालक 13-14 साल राजेन्द्र सेन निवासी ग्राम

गोपालपुर का रहने वाला बताया गया बाद मंदबुध्दि बालक के दादा माखनसिह थाने पर आकर उपस्थित हुये । जिसके द्वारा मंदबुध्दि बालक का नाम अमन पिता राजेन्द्र जाति सेन उम्र 13-14 साल निवासी गोपालपुर थाना पार्वती आष्टा बताया । दादा जी माखनसिह पिता भागीरथ जाति सेन निवासी ग्राम गोपालपुर थाना पार्वती आष्टा जिला सीहोर

उक्त मंदबुध्दि बालक अमनसिह पिता राजेन्द्र जाति सेन को सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. आष्टा श्री आकाश अमलकर, थाना प्रभारी पार्वती उनि चिन्मय मिश्रा , सउनि हुल्लासचन्द्र वर्मा प्र.आर. जगदीश, प्र.आर. अशोक, प्र. आर. रामबाबू ,आर. सोमपाल वर्मा आर. गोपाल आर. दुर्गाप्रसाद, आर.सचिन सै. मानसिंह, सै. जितेन्द्र ठाकुर एवं थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।

You missed

error: Content is protected !!