Spread the love

सीहोर। बहुप्रतीक्षित फ़िल्म व्हाट ए किस्मत का प्रीमियर शो शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से नगर के लिसा टॉकीज में रखा गया है। यह शो नगर के मीडिया कर्मियों और विशिष्ठ जनों के लिए निशुल्क रखा गया है। फ़िल्म समाप्त होने के बाद मुंबई से सीहोर आने वाले अभिनेता, अभिनेत्रियां, निर्माता श्री अखलेश राय एवं स्क्रिप्ट राइटर निर्देशक श्री मोहन आज़ाद पत्रकारों से रूबरू होंगे।
गौरतलब है कि फ़िल्म व्हाट ए किस्मत की संपूर्ण कहानी सीहोर पर आधारित है।

इस पूरी फ़िल्म की शूटिंग सीहोर नगर ही हुई है और इसमें अनेक स्थानीय कलाकारों ने अपने अभिनय का परिचय दिया है। फ़िल्म निर्माण से जुड़े शैलेंद्र गोहिया ने बताया है कि सीहोर के इतिहास में यह पहला अवसर है जब किसी संपूर्ण फ़िल्म का निर्माण यहां किया गया है।

यह महत्वपूर्ण उपलब्धि फ़िल्म निर्माता समाजसेवी श्री अखलेश राय और निर्देशक श्री मोहन आज़ाद की वजह से हासिल है। इनके कारण अब सीहोर का नाम भी मुंबई बॉलीवुड से जुड़ गया है। सीहोर के नागरिकों के लिए लिसा टॉकिज में दोपहर 12 बजे से व्हाट ए किस्मत का शो फ्री रखा गया है। उन्होंने सभी सिने प्रेमियों से फ़िल्म देखने की अपील की है।

You missed

error: Content is protected !!