Spread the love

भगवान की पूजा से ही अपने परिणामों को निर्मल बनाना है –मुनि भूतबलि सागर महाराज भगवान की पूजा करने से निधत्ति निकाचित कर्मो की निर्जरा होती है–मुनि सागर महाराज

आप लोगों का विकल्प संकल्प के रूप में बना और आप सभी आठ दिनों के लिए विशेष रूप से धर्म आराधना कर रहे है ।भगवान की अर्चना करने से निधत्ति निकाचित कर्मो की निर्जरा होती है।भगवान की पूजा से ही अपने परिणामों को निर्मल बनाना हैं।
ऐसे नन्दीश्वर द्वीप में जहां हम जा नही सकते उन द्वीपों की भक्ति हम लोग प्रतिकृति बना कर यही पर पूजन कर रहे है ।भक्ति कई प्रकार से होती है ,कई लोग उपवास एकासन कर के पर्व को अपने-अपने शक्ति के अनुसार मना रहे है ,यह सब शुभ भावो का ही परिणाम है। शुभ भाव में भी आकुलता होती है यह भी पुण्य का कारण है। उक्त बातें नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर विराजित पूज्य गुरुदेव मुनि भूतबलि सागर महाराज एवं मुनि सागर महाराज ने आशीष वचन देते हुए कहीं। आपने कहा कि दायित्व में बंधे हुए होने के बाद भी आप लोग इतनी सारी जवाबदारी निभा रहे है ,तीन लोक में ऐसे ऐसे अकृत्रिम जिन चैत्यालय में विराजमान जिनबिम्बों को नमस्कार करना बहुत महान पुण्य का बंध होता है।

गुणी जनों को देखकर हमारे ह्रदय में प्रेम उमड़ना चाहिए। हमें मोहि जनो को रागियों को देखकर समता आती है ।वीतराग भगवान में राग नहीं है,हम लोगो में राग भरा हुआ है। मुनि सागर महाराज ने कहा कुटुबम्ब को कुटुम्ब जैसा बना कर रखो। सामूहिक धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन से हम सभी लोगो को एक जगह बैठा कर हम धर्म प्रभावना कर सकते है। ओर सही क्या, गलत क्या ये बता सकते है। इतना पूजन विधान पूजन करते हुए समगुणी होते हुए भी हम एक नही हो पा रहे है ।मतलब हमारी पूजन पद्धति में अभी कही न कही कुछ कमी हैं ।उन कमियों को स्वाध्याय के द्वारा दूर करें ।स्वाध्याय ही परम तप बताया गया है ।जिससे हेय उपादेय का ज्ञान होता है।


पूज्य मुनि श्री भूतबलि सागर जी महाराज ने बताया कि भगवान की पूजा से ही अपने परिणामों को निर्मल बनाना हैं।जब तक भगवान की पूजा हो तब तक समस्त सांसारिक विषय भोग का त्याग कर के ही मंदिर जी मे प्रवेश करना चाहिए।पूजा करने से महान पुण्य की वृद्धि होती है ।नन्दीश्वर द्वीप में देव् लोग आठो याम भगवत भक्ति में लीन रहते है।पूजा की बड़ी भारी महिमा होती है । शास्त्रों में इसकी भारी महिमा बतलाई गई है। सम्यक भक्ति से हमारे कर्मो की बहुत निर्जरा होती है ।भगवत भक्ति करने में आप लोग तत्पर रहते हुए अपना मार्ग चुन कर भव से पार हो जाये ,यही हमारी भावना है ।हमसे पहले आप मोक्ष में जाकर विराजमान हो जाये हमारी तो यही भावना रहती है

“कपड़ा एवं रेडीमेड व्यापारी संघ,डीलर्स एसोसिएशन ने मनाया रंगारंग होली मिलन समारोह,जम कर उड़ा रंग गुलाल,खेली फूलों की होली”

जैसे जैसे धुलेंडी का दिन नजदीक आता जा रहा है ठीक वैसे वैसे नगर में रंगों का रंग जमने लगा उड़ने लगा। मंदिरों में रोजाना फाग उत्सव मनाये जा रहे है । इसी कड़ी में आष्टा में कपड़ा एवं रेडीमेड व्यापारी संघ एवं डीलर्स एसोसिएशन ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रंगारंग होली मिलन समारोह का आयोजन किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधी राय सिंह मेवाड़ा,पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका कैलाश परमार,अतुल शर्मा, उपेश राठौर, प्रभात धाड़ीवाल सहित शहर के वरिष्ठ पत्रकार सुशील संचेती, राजीव गुप्ता,नरेन्द्र गंगवाल, किरण रांका,

कमल पांचाल,धनन्जय जाट,नीलेश शर्मा,बाबू पांचाल,राजा वर्मा आदि मौजूद रहें। इस दौरान शहर के निजी गार्डन में अयोजित होली मिलन समारोह के आयोजक कपड़ा एवं रेडीमेड व्यापारी संघ के अध्यक्ष आलोक आर्य,भगवती पैलेस में डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत जैन ने जानकारी देते हुऐ बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमारे संघ ने होली मिलन समारोह अयोजित किया और हमारा संघ हमेशा सामाजिक कार्य में आगे रहता है । चाहे स्वतंत्रता दिवस हों या गणतंत्र दिवस पर विशाल रुप से तिंरगा रैली निकालना हो या होली मिलन समारोह में हर वर्ष अयोजित करते है

जिसमे संघ ने होली मिलन,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है । इसमें कपल गेम, सिंगल गेम, डांस आदि प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में महिला, पुरुष और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर फूलों-रंगों से जमकर होली खेली।
इस दौरान संघ के संरक्षक बाबूलाल आर्य,कैलाश चंद्र भूतिया,विजय देशलहरा,अध्यक्ष आलोक आर्य,देवानंद भोजवानी, बसंत सुराणा,राहुल राठौर, मनोज साहू, मनोज जायसवाल, विनय आर्य, ललित परमार,दिनेश जैन,महेश जाट, महेश महेश्वरी, महेश वोहरा, विनोद जस्ती, निखिल परमार, आदेश शर्मा सहित संघ के अन्य सदस्य मौजूद रहे

“थाना अहमदपुर पुलिस ने आगामी निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न कराने एवम कानून व्यवथा के दृष्टिगत निकाला फ्लैग मार्च”

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत संपूर्ण प्रदेश में आदर्श संहिता प्रभावशील है। क्षेत्र में भय मुक्त वातावरण एवम आगामी निर्वाचन शांति पूर्ण रूप से संपन्न हो इस उद्देश से पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवम

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अहमदपुर उप निरीक्षक अविनाश भोपले की टीम द्वारा थाना अहमदपुर क्षेत्र के चारनाल रोड पर पुलिस बल के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।
अहमदपुर पुलिस द्वारा फ्लैट मार्च थाना परिसर से प्रारंभ कर अहमदपुर कस्बा के मुख्य मार्ग से होते हुए चरणले रोड पर निकल गया।


फ्लैग मार्च में उपनिरीक्षक अविनाश भोपले थाना प्रभारी अहमदपुर सहायक उप निरीक्षक नारायण सिंह मीणा सहायक उप निरीक्षक पर्वत सिंह मीणा सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह प्रधान आरक्षक इंद्रपाल सिंह आरक्षक वीरेंद्र सिंह आरक्षक राजा बाबू आरक्षक राधेश्याम सहित थाने अहमदपुर का बल उपस्थित रहा

शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सम्पूर्ण जिले में थाना स्तर पर निकाला गया फ्लैग मार्च,आष्टा में एसडीएम-एसडीओपी भी चले पैदल”

लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में जिले के थानो द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला गया।

उक्त फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के संबधित अनुभाग प्रभारी एवम संबधित राजस्व अधिकारियों के नेतृत्व में संबधित थाना प्रभारी एवं थाना के बल के साथ थाना क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, बाजार तथा संवेदनशील इलाकों से निकाला गया। आज शाम को आष्टा में अस्पताल चौराहे से एसडीएम स्वाति उपाध्याय,एसडीओपी आकाश अमलकर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला जो नगर के सभी प्रमुख मार्गों से गुजरा

You missed

error: Content is protected !!