आष्टा । आष्टा नगर के किला क्षेत्र की एक बेटी जिसकी शादी 20 दिसम्बर 2019 को भोपाल के शाहजानाबाद निवासी मो रफीक के पुत्र दानिश के साथ हुई थी शादी के बाद पीड़िता को दहेज के लिये प्रताड़ित कर रहे थे,दहेज की राशि नही लाने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था।
ससुराल वाले उसके साथ मारपीट भी करते थे ।
महिला ने अपने ससुर पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप भी लगाया है।
कल मंगलवार को महिला ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर एवं एसपी कार्यालय में आवेदन दिया था आवेदन के बाद मीडिया में आई खबर के बाद आज उस आष्टा पुलिस को पीड़िता को थाने बुला कर मामला दर्ज करना पड़ा, जिस आष्टा पुलिस ने पहले आष्टा थाने फरियाद लेकर पहुची इस पीड़िता की रिपोर्ट यह कह कर नही लिखी थी कि मामला भोपाल के शाहजानाबाद क्षेत्र का है.! आज उस ही पीड़िता से एक आवेदन लेकर उसकी रिपोर्ट पर भोपाल निवासी पीड़िता के पति दानिश, ससुर रफीक, सास जाहेदा बी,देवर अनस,आदिल के खिलाफ धारा 498(A)’ 354, 294, 323, 506, 34 एवं 3/4 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के नाम पर प्रताड़ित,मारपीट किया जाता रहा है।
दहेज में 2 लाख की मांग की जाती है।
पीड़िता ने अपने ससुर रफीक पर उसके साथ छेड़छाड़ करने का भी गम्भीर आरोप लगाया है।
पीड़िता की 2 माह की एक बालिका है।उसकी शादी को अभी लगभग एक साल ही हुआ है।
आज दर्ज इस मामले ने कई सवाल भी खड़े कर दिये है.?
पहला सवाल पीड़िता ने जो आवेदन जनसुनवाई में दिया था उस आवेदन पर से ही आष्टा पुलिस ने मामला दर्ज क्यो नही किया.?
दूसरा सवाल आज आष्टा पुलिस ने एक नये आवेदन पर से मामला दर्ज किया,ये नया आवेदन पीड़िता ने ही लिखा या उससे ये नया आवेदन लिखवाया गया.?
तीसरा सवाल कल जो आवेदन पीड़िता ने जनसुनवाई में दिया था उसमें लिखा था की ससुराल वाले उसे 10 लाख की मांग करते है,नही लाने पर प्रताड़ित किया जाता था,वो 10 लाख की मांग आज घट कर 2 लाख की कैसे हो गई.?
क्या पीड़िता ने कल के आवेदन में झूठ लिखा था या आज के आवेदन में झूठ लिखा है.?
चौथा सवाल पीड़िता ने जनसुनवाई में दिये आवेदन में लिखा था कि उसके पति ने आष्टा में कहा कि में तुझे तलाक देता हूं,तलाक देता हूं,तलाक देता हूं तो फिर तीन तलाक का मामला क्यो नही बना.?
जनसुनवाई के बाद सुनवाई तो हो गई,पर सुनवाई लगता है पूरी नही हुई है.?