आष्टा । मां पार्वती की नगरी आष्टा में इस बार 6 दिवसीय होली बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाई जाएगी ।
इसकी जानकारी देते हुए हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट ने बताया कि नवाबी शासन काल से चली आ रही पांच दिवसीय होली की परंपरा को विगत 2 सालों से विख्यात राष्ट्रीय संत कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी के आवाहन पर पूरे सीहोर जिले में महादेव की होली के रूप में मनाई जा रही है ।
इसी के तहत आष्टा शहर में विगत 2 वर्षो से महादेव की होली आष्टा में भव्य रूप से मनाई जा रही है । जिसमें शहर और ग्रामीण क्षेत्र के भक्तो के साथ महादेव की होली खेलने के लिए राष्ट्रीय संत पंडित प्रदीप मिश्रा जी 29 तारीख दिन शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे आष्टा पधार रहे हैं ।
संतश्री पूरे क्षेत्र की जनता के साथ गुलाल की होली खेलेंगे । आज इसी उत्सव को लेकर हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट,सकल समाज के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव
शमशान मोक्षधाम समिति के अध्यक्ष पंकज यादव, होंडा शोरूम के संचालक महेंद्रसिंह ठाकुर ने व्यवस्थाओ की जानकारी देने को लेकर गुरु जी से मुलाकात की। गुरु जी ने सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और कहा की आष्टा वालों करो तैयारी आ रहे हैं भगवाधारी ।