Spread the love

आष्टा । पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा जिले मे चल रहे अवैध जुआं के सम्बंध में धरपकड हेतु दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी श्री शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरी श्री राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये 13 जुआरियों को पकड़ा ।

उनके पास से पुलिस ने 11 लाख 80 हजार रुपये की बड़ी राशि जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। निश्चित ये रेहटी पुलिस की बड़ी शानदार कार्यवाही है,पर एक बड़ा प्रश्न भी खड़ा है कि क्या
कोई ये जुआरी आज ही जुंआ खेलने तो आये नही होंगे,इस बात को भी संज्ञान में लिया जाये।


मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रगुनंदन के खेत पर ग्राम मांजरकुई बरखेडा रोड पर कुछ लोग अवैध जुआ खेल रहे है । सूचना से हमराह स्टाफ के मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर रगुनंदन के खेत ग्राम मांजरकुई पहुँचे जहाँ कुछ लोग ताश पत्तो से रुपयो के हारजीत का दाव लगा कर जुआ खेल रहे थे ।

जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे हमराह बल की मदद से घेराबंदी कर 13 लोगो को पकडा जिनके पास से 3,90,000 रुपये एवं फड़ से 7,90,000 रूपये एवं ताश के 52 पत्ते मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। अतः प्रकरण में कुल मशरूका 11,80,000 रुपये /- रूपये जप्त कर आरोपियो को माननीय न्यायालय उपस्थित होने हेतु धारा 41 (क) द.प्र.सं. का नोटिस तामील कराया गया ।

इस कार्यवाही में पवन शर्मा 2. रघुनंदन चौहान 3. जगदीश वर्मा 4. पवन मीणा 5. गोपाल 6. विजय पाण्डेय 7. कमलेश 8. मोहित खन्ना 9. नवीन शर्मा 10. रमेश 11. गुलाब सिंह 12. लाल खां. 13. लक्ष्मीनारायण पवार को गिरफ्तार किया गया है।

आज उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरी. राजेश कहारे, उनि. दीपक सर्राटी, प्रआर. राम मनोहर, आर. विकास नागर, आर. आर. लवकेश जाट, आर. अभिषेक, आर संतोष, आर. ओमप्रकाश, आर. रामूलाल ऊईके, आर. आमीन शाह, सै. महेश कीर की सराहनीय भूमिका रही।

You missed

error: Content is protected !!