आष्टा। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा डॉ. ललिता राय श्रीवास्तव व श्री विनोद पाटीदार के मार्गदर्शन में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें संस्था के अनेक शिक्षक एवं स्वयंसेवकों श्रोनिका मल्होत्रा,व उनके साथी एनएसएस स्वयंसेवक मौजूद रहे! इस कार्यक्रम में एचआईवी एड्स से बचाव हेतु महत्वपूर्ण उपायों पर चर्चा की गई तथा सप्ताह भर एचआईवी एड्स से बचाव हेतु सामाजिक दूरी वभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया।
कार्यक्रम में डॉ. अजय श्रीवास्तव (एड्स विभाग के कॉउन्सलर) ने स्वयंसेवकों को एचआईवी एड्स से जुड़े सवालों का जवाब दिया, साथ ही स्वयंसेवकों ने भी एचआईवी एड्स के कारण एवं बचाव पर अपने विचार रखें व एचआईवी एड्स के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।