Spread the love

 
सीहोर। किसान कल्याण तथा कृषि विभाग उपसंचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष रबी मौसम में 366600 हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी करने का लक्ष्य रखा गया था जिसके विरुद्ध अभी तक 367520 हेक्टे. क्षेत्र में बोनी हो चुकी है।
जो कि लक्ष्य का 93 प्रतिशत है। फसलों के अन्तर्गत गेंहू का 91 प्रतिशत, चना 104 प्रतिशत, मसूर 103 प्रतिशत, मटर, सरसों एवं अलसी की शतप्रतिशत बोनी की जा चुकी है।
रबी वर्ष 2020 में यूरिया खाद वितरण के 69000 मेट्रिक टन के लक्ष्य के विरुद्ध 50450 मे.टन यूरिया उर्वरक की आपूर्ति हो चुकी है जो कि लक्ष्य का 73 प्रतिशत है। रबी बोनी के पूर्व जिले की हर ग्राम पंचायत में खेत पाठाशालाओं का आयोजन कर कृषकों को फसल की आवश्यकता अनुसार उर्वरकों के उपयोग की सलाह दी गई एवं वर्तमान में यूरिया की सतत आवक होने से किसी भी क्षेत्र में कमी नहीं है।
जिले में सभी जगह यूरिया व अन्य उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता बनी हुई है।


वर्तमान में जिले में विकासखंडवार यूरिया उर्वरकों की उपलब्धता के अन्तर्गत सीहोर 416 मेट्रिक टन, आष्टा 756 मे.टन, इछावर 349 मे.टन, बुदनी 1261 मे.टन तथा नसरुल्लागंज 658 मे.टन कुल उपलब्धता 3470 मे. टन है। वर्तमान में फसल स्थिति बहुत अच्छी है।
गेंहू फसल में यदि जड़ महु कीट का प्रकोप दिखाई देता है तो इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एसएल 100 एमएल प्रति एकड़ अथवा थायोमिथाकजाम 25 WG 100 ग्राम प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!