आष्टा । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 29 फरवरी को प्रातः 09.10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 09.30 बजे सीहोर जिले के आष्टा पहुँचेंगे
तथा मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना अंतर्गत होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे, एवं 927 कन्याओं के विवाह कार्यक्रम में शामिल हो कर वर वधुओं को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आज रात्रि में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर मुखर्जी ग्राउंड पहुचे एवं व्यवस्थाओ को देखा, जहाँ कमी लगी उन व्यवस्थाओ को चुस्त दुरुस्त करने को कहा। इस अवसर पर जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,सोनू गुणवान सहित अन्य कार्यकर्ता,पदाधिकारी उपस्तिथ रहे।