आष्टा । कुछ दिनों पूर्व बीएमओ डॉक्टर सुरेश माहोर के स्थान पर डॉ गंभीर पटेल को बीएमओ का चार्ज सोपा गया था ।
आज आए नए आदेश के तहत सीएमएचओ डॉक्टर सुधीर डेहरिया ने सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक,अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्री जी डी सोनी को सिविल अस्पताल आष्टा का बीएमओ नियुक्त करने के आदेश जारी किये है।
सीएमएचओ डॉक्टर सुधीर डेहरिया ने डॉक्टर गंभीर पटेल को भेज आदेश में निर्देशित किया है कि तत्काल सभी प्रभार डॉ सोनी को सौपे।