
आष्टा । सेल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड मेहतवाड़ा आष्टा जिला सीहोर द्वारा कर्मचारियों एवं मजदूरों को विगत 6 माह से वेतन मजदूरी का भुगतान नहीं होने से कर्मचारियों ओर मजदूरों को आर्थिक संकट का गम्भीर रूप से सामना करना पड़ रहा है ।


मजदूरी को लेकर फैक्ट्री के मजदूरों ने कई बार हड़ताल एवं प्रदर्शन भी किया। लेकिन जिम्मेदार कंपनी के अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । मजदूरी,वेतन नही मिलने पर कई मजदूर तथा कर्मचारियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर भी इसकी शिकायत की गई है ।

फैक्ट्री के मजदूरों,कर्मियों की इस पीड़ा,समस्या को अब आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर विधानसभा तक ले गये है।


आष्टा विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर द्वारा सोमवार को विधानसभा पटल पर विधानसभा अध्यक्ष के सामने अपने क्षेत्र के सैकड़ो मजदूरों,कर्मियों की पीड़ा को रखा है।
