Spread the love

आष्टा । इस वर्ष हर वर्ष की अपेक्षा गेंहू की कटाई का कार्य फरवरी के इस दूसरे सप्ताह से शुरू हो गया है। वही प्रति एकड़ उत्पादन भी पिछले वर्ष से कुछ अधिक होने का अंदाजा लगाया गया है।

आष्टा तहसील के ग्राम पीपलिया कैलाश के किसान पुत्र जितेंद्र पटेल उदैनिया ने बताया की उनके खेत मे खड़ी गेंहू की फसल पक कर तैयार हो गई है। हाइवेस्टर से कटाई का कार्य शुरू किया है। पटेल का ऐसा मानना है की गेंहू का इस वर्ष उत्पादन पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक होने की पूरी उम्मीद है।

ऐसा बताया जा रहा है कि अभी जहाँ जहाँ गेंहू-चना-मसूर की कटाई शुरू हुई वो क्षेत्र सूखे वाले है,जो पीवत के खेत है उसमें फसलें पकने में अभी देर है। कृषि विभाग के एसएडीओ

श्री बी एस मेवाडा ने जानकारी देते हुए बताया कि बिना पानी,कम पानी वाले खेतो की फसल लगभग पक गई है,सिद्दीकगंज क्षेत्र में भी कही कही पथरीली जमीन में बोई मसूर,चना,गेंहू जो पक गया है।

उसकी कटाई शुरू हो गई है। अभी कुछ दिनों पूर्व जो कड़ाके की ठंड पड़ी थी कुछ ग्रामो में इसका असर फसलों पर हुआ है। मसूर चना की बैठक कम बताई जा रही है लेकिन ये शुरुआती रुझान है।

You missed

error: Content is protected !!