Spread the love

आष्टा । आज हरदा में जो हृदय विदारक घटना घटी जिसमे करीब 11 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई एवं करीब 200 से अधिक लोगो का हरदा सहित आस पास के अस्पतालों में इलाज जारी है।

एक बार फिर इस घटना ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिये है। वैसे मप्र के मुख्यमंत्री डॉ श्री मोहन यादव ने जांच दल की घोषणा कर जांच के आदेश दे दिये है। घटना के बाद उच्च स्तर पर बैठकों के बाद मप्र में सभी स्थानों पर फटाखा दुकानों,गोदामो,कारखानों की जांच का अभियान शुरू हो गया है।

आज रात्रि में हरदा घटना के बाद प्रशासन-पुलिस का बड़ा दल नगर के तीन थोक फटाखा बिक्रेताओं की दुकानों पर जांच हेतु पहुचा। तीन में से दो दुकानें बंद मिली एक दुकान खुली मिली।

खुली मिली दुकान की जांच एसडीएम आनन्दसिह राजावत एसडीओपी आकाश अमलकर,टीआई पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, तहसीलदार पंकज पवैया, मुकेश सांवले ने बारीकी से की स्टॉक देखा तथा यहा फायर सिस्टम,बालू रेत,पानी की व्यवस्था के साथ लगभग सब कुछ नियमो के तहत मिला।

उक्त टीम सीहोर रोड एवं मुगली रोड स्तिथ थोक फटाखा दुकानों पर जांच हेतु पहुचे तब दोनों दुकानें बंद होने के कारण जांच नही कर पाये। प्रशासन ने दोनों बन्द मिली दुकानों के तालों पर नोटिस चस्पा कर दुकान मालिको को सूचना दे दी गई है की कल सुबह दुकाने प्रशासन पुलिस की उपस्तिथि में ही खोली जायेगी।

इस मामले में एसडीएम आनन्दसिह राजावत ने बताया की मालीखेड़ी जोड़ पर जो दुकान खुली मिली उसका लाइसेंस चैक किया जो 2026 तक रिनिव पाया गया। दुकान में सभी नियमो,दिशा निर्देशों का पालन पाया गया। जो दो दुकाने बन्द मिली उनकी सुबाह जांच होगी।

वही 4 जिलेटिन राड़ के जो 4 लाइसेंस धारी है उनकी भी जांच की गई है। आज हरदा की घटना के बाद से ही नगर के फटाखा बिक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ था।

You missed

error: Content is protected !!