सीहोर । थाना मंडी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की सायलों के पास भोपाल नाका रोड पर सड़क से दूर एक व्यक्ति अधेड उम्र का जिसके पास दो टाट के बोरे लिये खड़ा है सूचना पर हमराह स्टाफ की मदद से मोके पर पहुचकर उक्त व्यक्ति से
उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम देवकीनन्दन पिता रघुनाथ राय जाति प्रजापति उम्र 52 साल निवासी 172/5 वार्ड न. 04 रेल्वे मार्ग के पास रेल्वे स्टेशन नारनोल जिला महेन्द्रगढ (हरियाण) हाल लक्ष्मीधाम कालोनी मंड़ी में किराये का मकान में रहना बताया ।
जिसके हाथ में दो टाट के बोरे थे उनका मुंहँ खुलवाकर देखा तो उसमे अग्रेजी शराब की 6 पेटी कुल 72 बोटले सीलबंद जिनकी मात्रा करीबन 54 लीटर कीमती 34,560 रूपये की पाई गई ।
जिसके पास शराब रखने बेचने सम्बधी कोई वैध दस्तावेज नही होना पाये जाने से आरोपी के कब्जे से 54 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना मंडी में 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
मिली इस सफलता में थाना प्रभारी मंड़ी उनि राकेश कुमार पंथी, उनि (क) दिनेश सहगल, सउनि(क) बी.एस. लाम्बा, प्रआर भूपेन्द्र सिहं, सैनिक गजेन्द्र सिहं की सराहनीय भूमिका रही।