विश्व दयालुता दिवस पर आष्टा के विद्यार्थियों ने ली दयालुता की शपथ
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आष्टा में विश्व दयालुता दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने दयालुता की शपथ ली।
विद्यालय के प्राचार्य अजब सिंह राजपूत ने विद्यार्थियों को दयालुता के महत्व के बारे में बताया और उन्हें दूसरों के प्रति सहानुभूति और करुणा का भाव रखने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने दयालुता की शपथ ली और अपने जीवन में दयालुता के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
अजब सिंह राजपूत ने आगे ओर कहा,की ‘दयालुता हमारे समाज को मजबूत बनाती है और हमें एक दूसरे के प्रति सहानुभूति और करुणा का भाव रखने के लिए प्रेरित करती है।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी भाग लिया और विद्यार्थियों को दयालुता के महत्व के बारे में बताया। विद्यालय में दयालुता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए गए और विद्यार्थियों ने दयालुता के महत्व पर चर्चा की।
इस अवसर पर महेंद्र सिंह मालवीय बाबूजी, जनशिक्षक राकेश कुमार सूर्यवंशी, रजनीकर माहेश्वरी,जय प्रकाश नागलिया,श्रीमती रीना लाल, हबीब खान,धरमपाल महेश्वरी, जितेंद्र कुमार गुठानिया,संगीता ढोके,आदि उपस्थित रहे।
“स्वामी अवधेशानंद गिरी जी के जन्मोत्सव पर होगा आयोजन”
प्रभु प्रेमी संघ के संस्थापक जूनापीठाधीश्वर आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज का जन्मोत्सव कार्तिक पूर्णिमा दिनांक 15 नवबंर 2024 दिन शुक्रवार को प्रभु प्रेमी संघ आष्टा द्वारा स्थानीय मानस भवन में पादुका पूजन, संगीतमय भजन गुरूवंदना के साथ शाम 7 बजे से मनाया जावेगा। प्रभु प्रेमी संघ ने जन्मोत्सव आयोजन की तैयारिया पूर्ण कर ली हैं।
जन्मोत्सव कार्यक्रम में अंचल के प्रसिद्व संगीतज्ञ एवं भजनगायक श्रीवादी बंधु श्रीराम श्रीवादी एवं शिवश्रीवादी अपनी संगीतज्ञ टीम के साथ सुमधुर भजनो की प्रस्तुति देगें। प्रभु प्रेमी संघ आष्टा के अध्यक्ष सुरेश पालीवाल एवं महासचिव प्रदीप प्रगति ने सभी प्रभु प्रेमीयों से जन्मोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलत होने का आग्रह किया है।
“डिलेवरी के दौरान मृत शिशु पैदा होने का मामला…
नवजात की मौत,आष्टा पुलिस ने किया मर्ग कायम,पुष्प अस्पताल की शिकायत पे दो लोगो पर तोड़फोड़ का मामला दर्ज”
एक बार फिर आष्टा के सेमनरी रोड स्तिथ पुष्प अस्पताल में आज एक प्रसूता ने प्रसूति के दौरान मृत शिशु को जन्म दिया। यह सूचना प्रसूता के परिवार जनों को जब अस्पताल से दी तो काफी विवाद हुआ,आक्रोशित लोगों ने कांच फोड़ दिये।
सूचना मिलने पर आष्टा थाने से पुलिस पुष्पा कल्याण अस्पताल पहुची। पीड़ित मनोज मेवाडा की सूचना पर आष्टा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर नवजात शिशु का पीएम कराया एवं उसके बाद नवजात का शव परिजनों को सौपा गया। दुखी परिजनों ने नवजात शिशु का अंतिम संस्कार किया।
मौके पर पहुचे पार्वती थाना प्रभारी एसआई श्री चिन्मय मिश्रा ने बताया की प्रसूता ने नवजात को जन्मदिया जो मृत पैदा हुआ । इसकी जानकारी लगने पर परिजन आक्रोशित हो गये ओर आक्रोश व्यक्त कर कांच तोड़ दिये ।
मर्ग की जांच एवं पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि बच्चे की मौत जन्म के पहले हुई या बाद में,उसकी मौत का क्या कारण रहा,क्या कोई लापरवाही तो नही हुई है आदि।
आक्रोशित लोगों द्वारा अस्पताल में तोड़फोड़,अपशब्द कहने की पुष्पा कल्याण अस्पताल की ओर से एक लिखित शिकायत डॉ रिसी रोस ने आष्टा पुलिस को की ।
पुलिस ने लिखित आवेदन पर से मनोज मेवाडा निवासी कमालपुर खेड़ी एवं एक अन्य अज्ञात के खिलाफ धारा 296,351(3),324,3/4 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुष्पा कल्याण अस्पताल की ओर से लिखित में शिकायत की उसमे उन्होंने तोड़फोड़ में 1 लाख के नुकसान का भी उल्लेख किया है ।
दोनों ओर से जो दर्ज हुआ है अब उसकी जांच शुरू होगी।
ओर छपते छपते….
आष्टा के एक युट्यूबर पत्रकार ओंकारसिंह ने आष्टा पुलिस को एक लिखित शिकायत की है जिसमे उन्होंने आष्टा मंडी सचिव मोहनसिंह मालवीय पर मंडी में अतिक्रमण की खबरो को लेकर धमकी देने का आरोप लगाया है ।
एक वीडियो और ऑडियो भी वायरल हुआ है,उसमे जो कहा गया,आरोप लगाये वो अति गम्भीर है । स्मरण रहे इसके पूर्व भी 5 लाख का मामला भी चर्चा में रह चुका है,वो भी थाने तक पहुचा था।
कलेक्टर सीहोर को इस मामले को संज्ञान में लेना चाहिये
देखते है आगे आगे होता है क्या..?