आष्टा । हरदा में आज एक फटाखा फेक्ट्री में विस्फोट के बाद फैली आग ने एक बड़े एरिये को अपनी चपेट में ले लिया है। फेक्ट्री में चारो ओर तबाही का नजारा देखने को मिल रहा है।
लगी भीषण आग में फेक्ट्री के साथ इसके आस पास के बड़े एरिये को भी बड़ा नुकसान पहुचाया गया है। आस पास के कई जिलों,नगरों से दमकलें, डॉक्टर्स, स्वास्थ अमला,एम्बुलेंस,सहित अन्य सहायता पहुची है।
घटना के बाद आज आष्टा सिविल अस्पताल से भी 8 सदस्यो का डॉक्टर-स्वास्थ अमला एम्बुलेंस के साथ घायल मरीजों की सेवा ईलाज हेतु भेजा गया जो हरदा पहुच कर कार्य मे जुटा हुआ है।
आज आष्टा सिविल अस्पताल से गई टीम में डॉ भूपेन्द्र परमार, प्रमोद परमार फार्मासिस्ट, सतवीर सिंह, विजय कुमार, तेज़ सिंह नर्सिंग ऑफिसर, गोलू मेवाडा, रवि वेध वार्ड बॉय के साथ एम्बुलेंस ड्राइवर योगेन्द्र परमार सहित 8 सदस्यों की टीम आष्टा से हरदा पहुची है।