Spread the love

“कांग्रेस ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस, पार्टी का झंडा फहराया”

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 139 वा स्थापना दिवस पुराना बास स्टैण्ड नगर कांग्रेस कार्यालय के पास पार्टी का झण्डा फहराह कर मनाया गया । उपरोक्त अवसर पर एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर ने कहा कि इन दिनों कांग्रेस के भविष्य को लेकर जो सवाल उठाए जा रहे हैं वे तथ्यपरक कम,पूर्वाग्रह-प्रेरित ज्यादा लगते हैं। विफलता और पराजय से कांग्रेस कभी अनजान नहीं रही है, लेकिन यह सच्चाई है कि जब-जब केन्द्र में गैर कांग्रेसी सरकारें सत्तारूढ़ हुई हैं, देश की अर्थव्यवस्था चरमराई है, जातिवादी, अवसरवादी और फिरकापरस्ती गठजोड़ मजबूत हुआ है।

धर्मनिरपेक्षता के नैतिक मूल्यों को चोट पहुंची है और गरीबों, कमजोर वर्गों तथा गरीबों की भलाई के काम नहीं हुए।कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस को अपने गौरवपूर्ण अतीत के सिंहावलोकन, वर्तमान में आत्मावलोचन और उज्ज्वल भविष्य के चिंतन की जरूरत है। आज ऐसी शक्तियां देश पर हावी हैं, जिनका लक्ष्य लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष भारत के बजाए कुछ और है और जो भारत के बहुलतावादी चरित्र को ही खत्म करना चाहती हैं। जबकि भारत विभिन्न धर्मो, संस्कृतियों, भाषाओं और समाजों का ऐसा सुंदर गुलदस्ता है, जिसमें एक साथ कई फूल खिलते हैं, कई रंग दमकते हैं।


वही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने लम्बे इतिहास के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। इसमें जय और पराजय दोनों का अनुभव लिए राजनीति की कठिन डगर तय की है। 1977-78 के दौरान कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज इंदिरा जी का साथ छोड़कर सत्तारूढ़ जनता पार्टी में शामिल हो गये, लेकिन कांग्रेस के आम कार्यकर्ताओं का भरोसा इंदिराजी पर ही था। 2 जनवरी 1978 को इतिहास की पुनरावृत्ति हुई और कांग्रेस का पुन: विभाजन हुआ। श्रीमती इंदिरा गांधी ने दूरदर्शी कदम उठाते हुए नई पार्टी (कांग्रेस ई) बनाई और देश की जनता ने कांग्रेस ई को ही वास्तविक कांग्रेस मानकर इंदिरा जी के नेतृत्व में विश्वास प्रकट किया। इंदिरा जी ने कांग्रेस को आम आदमी की आशाओं और आकांक्षाओं से जोड़ कर पार्टी को नई शक्ति प्रदान की।

हम सब लोग फिर कांग्रेस को मजबूत करेंगे उपरोक्त अवसर पर एआईसीसी सदस्य हरपाल ठाकुर, पूर्व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कैलाश परमार,विधानसभा प्रत्याशी कमल सिंह चौहान, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष महेश मुंदीखेड़ी, गुलाब बाई ठाकुर ओकार सिंह खेनियापुरा,लोकेन्द्र बनवट, नरेन्द्र कुशवाह,घनशयम जांगड़ा,सन्नवर खान, पार्षद राजकुमार मालवीय, कमल सेठ,प्यारे पटेल,एजाज खान, पार्षद मेहमूद अंसारी,देवबगस पटवारी,तोसिफ , फेजुद्दीन, बन्ने खा मंसूरी,नवाब बेरी,मसूद किला,शंकर बोड़ाना,शंकर सक्सेना, आदी उपास्थित रहे।

“नव नियुक्त कैबिनेट मंत्री श्री इंदरसिंह परमार का भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुजालपुर पहुंचकर किया स्वागत”

शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र से चुने गए विधायक एवं डॉ मोहन यादव मंत्रिमंडल में हाल ही में कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल किए गए श्री इंदरसिंह परमार का आज आष्टा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुजालपुर पहुंचकर स्वागत और सम्मान किया ।

आज भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेश परमार के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा, जुगलकिशोर मालवीय, सुरेश जैन, राधेश्याम अलेरिया सहित अन्य कार्यकर्ता शुजालपुर पहुंचे एवं श्री इंद्रसिंह परमार का स्वागत और सम्मान किया तथा उन्हें आष्टा आने का निमंत्रण दिया।

“अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आष्टा की
नवीन कार्यकारिणी की हुई घोषणा”

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की संघ कार्यालय में सम्पन्न हुई बैठक में नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। स्थानीय संघ कार्यालय पर हुई बैठक का शुभारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती जी व युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर हुई। बैठक में जिला संगठन मंत्री विवेकानंद जी वा जिला सयोजक शुभम व्यास ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की आष्टा नगर इकाई की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की ।

जिसमें नगर अध्यक्ष देवेंद्र बागवान, नगर मंत्री रजत सोनी, नगर सह मंत्री प्रिंस कुशवाह, आयुषी जैन,नरेंद्र जाट, निखिल मालवीय, विशाल धाकड़,महाविद्यालय प्रमुख राहुल जाट, सह प्रमुख सुमित बगाना,
विद्यालय प्रमुख अंश राठौर
सह प्रमुख मोहित शर्मा,एसएफडी प्रमुख भरत सोनी,सह प्रमुख सोनू मालवीय,एसएफडी प्रमुख प्रियांश सोनी, सह प्रमुख मनोयन बोहरा,
खेलो भारत नगर प्रमुख मोहित सोनी, सह प्रमुख अतुल जैन कलामंच प्रमुख सार्थक
सह प्रमुख मन साहू ,ई एक्टिविटी प्रमुख कृष्णा राठौर,सह प्रमुख रुद्र कुशवाह नगर कृषि आयाम प्रमुख नवीन सेन सदस्य भूपेंद्र परमार ,प्रशांत परमार,नरेन्द्र ठाकुर बनाये गये। नवीन कार्यकारणी के सभी पदाधिकारियों को अंकुश सोनी पूर्व भाग संयोजक, अखिलेश राजपूत, मनीष प्रजापति, विकाश डाबी, जिला ई एक्टिविटी प्रमुख दीपक जैन आदि कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।

“सीएमओ ने आयुष्मान कार्ड से वंचित परिवारों के कार्ड बनाने के दिए आवश्यक दिशा-निर्देश”

नगरपालिका के सभाकक्ष में मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने निकाय के समस्त कम्प्यूटर आपरेटरों एवं आशा कार्यकर्ताओं की सामूहिक बैठक ली, जिसमें आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड से वंचित पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड तय समय सीमा में बनाने के निर्देश दिए गए। ज्ञात रहे कि आयुष्मान कार्ड योजना सरकार की अतिमहत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है, जिससे निर्धन परिवारों के लोगों को 5 लाख रूपये तक का मुफ्त ईलाज होता है।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने बैठक के दौरान प्रत्येक वार्ड में आशा कार्यकर्ता एवं कम्प्यूटर आपरेटरों की टीम गठित कर नगर में आयुष्मान कार्ड से वंचित रहे परिवारों के लोगों को योजना का कार्ड अधिक से अधिक संख्या में बनाने की बात कहीं। बैठक में मुख्य रूप से मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद डाॅ. सलीम खान, सीएमएम महेन्द्र पोसवाल, सामुदायिक संगठक पार्वती शर्मा, शिवराज अहिरवार सहित कम्प्यूटर आपरेटर, आशा कार्यकर्ताएं मौजूद थे।

“राजश्री परिसर में विद्यार्थियों द्वारा किया गया शैक्षणिक भ्रमण”

राजश्री कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज आष्टा परिसर में शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा के विद्यार्थियों ने आज शैक्षणिक भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान महाविद्यालय संचालक श्री बीएस परमार द्वारा महाविद्यालय में संचालित कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय साथ ही आईटीआई का भ्रमण करवाया। महाविद्यालय संचालक ने पुस्तकालय के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि पुस्तकालय ज्ञान प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण स्थान है।

पुस्तकालय प्रत्येक व्यक्ति की अलग-अलग सेवा करते हैं। पुस्तकालय सीखने और ज्ञान की प्रगति को बढ़ावा देने का एक बड़ा स्रोत है। कोई भी व्यक्ति पुस्तकालय में पढ़ने और शोध करके अपने खाली समय का आनंद ले सकता है । कंप्यूटर लैब में बच्चों को कंप्यूटर के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि समय के साथ कंप्यूटर विकसित हुए हैं। और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के साथ हम सबसे उन्नत प्रकार के कंप्यूटरों का उपयोग करते हैं जिन्होंने जीवन के हर क्षेत्र में मनुष्य की मदद की है। कंप्यूटर की हर पीढ़ी में या वास्तव में विकास के दौरान हर बार ऐसे कंप्यूटर लॉन्च किए जा रहे हैं जो हल्के छोटे तेज और अधिक शक्तिशाली है।

कंप्यूटर का उपयोग आज विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है। आईटीआई इलेक्ट्रिशियन की जानकारी देते हुए कहा कि आईटीआई इलेक्ट्रिशियन के कई फायदे हैं और कई सारे इंडस्ट्री कंपनी में आप अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं क्योंकि प्रत्येक कंपनी या इंडस्ट्री में इलेक्ट्रीशियन से जुड़े कई सारे यंत्र और कई प्रकार की मशीन होती है जिनके रखरखाव के लिए इलेक्ट्रीशियन की जरूरत होती है। आजकल बिजली से चलने वाले उपकरणों की संख्या और जरूरत बढ़ गई है। इसलिए हर जगह इलेक्ट्रिशियन की मांग भी बढ़ती जा रही है।

शैक्षणिक भ्रमण में प्रमुख रूप से महाविद्यालय संचालक श्री बीएस परमार, प्रभारी प्राचार्य अर्जुन परमार, आईटीआई प्रशिक्षक रविंद्र प्रजापति, मीडिया प्रभारी मनोज कमलोदिया, द्वारकाप्रसाद करमोदिया, सविता बैरागी, प्रहलाद मेवाड़ा, रामवती मेवाड़ा, पुष्पा मेवाड़ा, ओमप्रकाश मेवाडा, राहुल सेन, पूजा मेवाड़ा, भैया लाल वर्मा, अखिलेश सक्सेना, पूजा परमार, दीपिका जाधव, ज्योति राजपूत, मनीष सोलंकी, ममता तिवारी, माया मेवाड़ा, शिवराम परमार, हिमांशी झवर,कविता भूतिया, बहादुर सिंह, रवि मेवाड़ा, अरविंद यादव व रीना यादव,शासकीय मॉडल हाई सेकेंडरी स्कूल आष्टा स्टाफ से

बी एल दुगारिया एवं अरुण मेवाड़ा उपस्थित रहे । साथ ही विद्यार्थियों में भावना मेवाड़ा, यशिका कुशवाहा, राधा वर्मा, राजकुमारी रघुवंशी, मुस्कान परमार, ज्योति मेवाडा, मधु मेवाड़ा, विशाल बामनिया, चेतन मेवाड़ा, आर्यन अस्थाना, उमेश नायक, मयंक धनवाल, प्रियांशु जाटव,लकी चौहान, हिमांशु गोस्वामी, हार्दिक राठौर, प्रदीप वर्मा आदि उपस्थित रहे।

“परीक्षा का अवलोकन”

राज्य शासन के निर्देशानुसार अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंतिम दिवस सी एम राइज माध्यमिक शाला बुधवारा आष्टा में बी आर सी सी तरुण कुमार बैरागी एवं बी ए सी मनोज विश्वकर्मा के द्वारा परीक्षा का औचक निरीक्षण किया गया । परीक्षा व्यवस्थित रूप से संचालित हो रही थी संस्था के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार गुठानिया ने बताया कि

शाला में कक्षा 6 से 8 में दर्ज 178 बच्चों में से आज सामाजिक विज्ञान के प्रश्न पत्र में 177 बच्चे उपस्थित रहे । बीआर सी सी द्वारा शत प्रतिशत उपस्थिति पर संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का उत्साह वर्धन किया । साथ ही कक्षा 1,2,3 में एफ एल एन कक्षाएं संचालित हो रही उसका सूक्षमता से अवलोकन कर शिक्षक शिक्षिकाओं को गुणवत्ता हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया । शाला में समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित पाए गए।

error: Content is protected !!