Spread the love

सीहोर । थाना आष्टा (चौकी अमलाहा) पुलिस ने कचनारिया जोड पर स्थित टायर की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के शातिर 2000 रूपय के इनामी फरार आरोपी को गिरफ्तार किया,
आरोपी पर चोरी के कई प्रकरण पंजीबद्ध । गिरफ्तारी से बचने के लिए शातिर चोर देश के अन्य राज्यों में घूम रहा था

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलाकर के के नेतृत्व मे थाना आष्टा चौकी अमलाहा पुलिस ने कचनारिया जोड के पास हुई टायर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2000 रुपए के फरार आरोपी याकूब खान पिता इब्राहिम खान को पकडकर चोरी गया मश्रुका बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है।


गौरतलब है की दिनांक 29.04.2023 को फरियादी सोनू पिता कुंवरपाल जाटव निवासी बेदाखेडी के द्वारा थाना आष्टा रिपोर्ट किया कि उसकी कचनारिया जोड पर स्थित टायर पंचर की दुकान से फूटे व रनिंग टायर कुल नग 16 को कोई अज्ञात आरोपी दिनांक 27.04.23 की रात्रि को चुराकर ले गया, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आष्टा पर अपराध क्रमांक 252/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।

विवेचना कार्यवाही उप निरीक्षक अविनाश भोपले के द्वारा की गई, जिसमे विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना एवम सीसीटीवी फुटेज पर घटना के आरोपी आशिक खाॅ पिता दौलत खाॅन निवासी लालपुरा मेहतवाडा को गिरफ्तार कर पूछताछ पर पुलिस को पता चला कि घटना में अन्य आरोपी याकूब खान एवम सरफराज भी थे जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। घटना दिनांक से ही शातिर चोर फरार चल रहे थे एवम गिरफ्तारी के डर से विभिन्न राज्यों में छिप रहे थे। उनकी गिरफ्तारी में सहयोग हेतु पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा ईनाम उत्घोषणा जारी की गई थी।


दिनाक 27.12.23 को थाना आष्टा अमलाहा पुलिस ने मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए 2000 रुपए के इनामी फरार शातिर आरोपी याकूब खान पिता इब्राहिम खान को गिरफ्तार कर चोरी गया मशरूका बरामद करने ने सफलता प्राप्त की है। आरोपी से चोरी के अन्य मामले में पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी आष्टा निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौर, चौकी प्रभारी अमलाहा उप निरीक्षक अविनाश भोपले,

प्रधान आरक्षक अशोक यादव, आरक्षक संजय चंद्रवंशी, आरक्षक धीरज मंडलोई, साइबर आरक्षक सुशील साल्वे एवं महिला आरक्षक आशा चौहान सैनिक गजराज वर्मा सैनिक आनंद मेवाडा की सराहनीय भूमिका रही जिन्हे पुलिस अधीक्षक सीहोर के द्वारा पुरूस्कृत किया जाएगा।

“यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग कर नियम विरुद्ध वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर की चलानी कार्यवाही ,कुल 29 चालान कर 16800 रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया”

पुलिस मुख्यालय भोपाल मध्य प्रदेश के आदेश से पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गितेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सूबेदार ब्रजमोहन धाकड़ के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा आज दिनांक 28-12-2023 को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई |

इस प्रकार यातायात पुलिस द्वारा बिना परमिट के 02 सवारी नंबर बसों, 02 तूफान क्रूजर सवारी वाहन पर कार्रवाई की गई जिनको जप्त कर प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा एवं अन्य एक स्कूटी वाहन चालक जो शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया वाहन चालक का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवाया गया जिसको प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जावेगा |

इस प्रकार यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले एवं दस्तावेजों की कमी पाई जाने पर वाहन चालकों/मालिकों पर वैधानिक चालानी कार्रवाई की गई ,इस चालानी कार्यवाही में कुल 29 चालान बनाए गए जिसे कुल समन शुल्क 16800 वसूला गया | यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों एवं बिना दस्तावेजों के वाहन चलाने वाले वाहन चालको/वाहन मालिकों के विरुद्ध यातायात पुलिस की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ,इस कार्यवाही में यातायात थाने का स्टाफ उपस्थित रहा ।

इस तरह की चलानी कार्यवाही रूटीन में होती रहती है,बड़ा प्रश्न यह है की जो लम्बे रूट की यात्री बसें है वे अपनी बसों में यात्रियों को तो ढोती है जो नियमानुसार है,लेकिन इन ही यात्री बसों में बस के ऊपर छत पर,बस के अंदर,बस की डिग्गी में सामान ढोना क्या यातायात के नियमो का उल्लंघन नही है..? अगर है तो यातायात पुलिस पूरे जिले में ऐसी बसों पर जो यात्रियों के साथ बसों में नियमविरुध्द सामान ढोती है..!

error: Content is protected !!